18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की मूवी के निर्देशक ने नई फिल्म मिलते ही दान कर दिए 3 करोड़, कहा- सेवा ही भगवान है

इस राशि में से पीएम फंड में 50 लाख, तमिलनाडु सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख, 50 लाख FEFSI यूनियन को, 50 लाख डांसर्स यूनियन को, 25 लाख रुपए दिव्यांगों के लिए दिए जाएंगे। इस राशि में से 75 लाख रुपए उनके गृह नगर के दैनिक वेतनभोगियों और लोगों को दिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
अक्षय कुमार की मूवी के निर्देशक ने नई फिल्म मिलते ही दान कर दिए 3 करोड़, कहा— सेवा ही भगवान है

अक्षय कुमार की मूवी के निर्देशक ने नई फिल्म मिलते ही दान कर दिए 3 करोड़, कहा— सेवा ही भगवान है

मुंबई। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लोक डाउन है। इस वायरस से लड़ने के लिए बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। अब इन लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है। यह है अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' को डायरेक्ट कर रहे निर्देशक राघव लॉरेंस।

राघव लॉरेंस ने Twitter पर जारी एक पोस्ट में बताया कि उनकी अगली फिल्म 'चंद्रमुखी 2' बनने जा रही है। इसमें वह एक्टिंग करेंगें। फिल्म के निर्देशक पी वासु हैं। इस फिल्म के लिए राघव को एडवांस मिल चुका है। इस एडवांस में से वह तीन करोड़ रुपए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान करेंगे।

उनका कहना है कि इस राशि में से पीएम फंड में 50 लाख, तमिलनाडु सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख, 50 लाख FEFSI यूनियन को, 50 लाख डांसर्स यूनियन को, 25 लाख रुपए दिव्यांगों के लिए दिए जाएंगे। इस राशि में से 75 लाख रुपए उनके गृह नगर के दैनिक वेतनभोगियों और लोगों को दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि राघव लॉरेंस तमिल-तेलुगू सिनेमा के निर्देशक हैं। राघव की मूवी 'लक्ष्मी बम' में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे।