
आपका भी दिल जीत लेगी Allu Arjun और Sneha Reddy की लव स्टोरी
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनके फैंस भी उनको भगवान की तरह पूजते हैं. अल्लू अर्जुन जब कोई फिल्म लेकर आते हैं वो ब्लॉकस्टर साबित होती है. अल्लू अर्जुन को लास्ट टाइम फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) देखा गया था, जिसका क्रेज अभी तक लोगों के जहन से उतरा नहीं. फिल्म में एक्टर के डांस स्टेप, डायलॉग और गाने लोगों के बीच धूम मचा रही हैं, जो आज तक सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैं. इसके अलावा वो इन दिनों अपने बाकी दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त चल रहे हैं.
वहीं अगर बात अल्लू अर्जुन के परिवार की आती है तो उनकी पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है, जो बेहद खूबसूरत हैं. दोनों ने लव मैरिज की है, जिसके लिए एक्टर को काफी पापड़ भी बेलने पड़े थे. खास बात ये है कि दोनों की लव स्टोरी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. बताया जाता है कि अर्जुन स्नेहा से पहली बार अपने दोस्त की शादी में मिले थे, जहां उन्हें स्नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. यहीं से दोनों के प्यार की शुरूआत हुई और प्यार की ये कहानी आगे बढ़ी.
उस दौरान स्नेहा मास्टर्स की डिग्री करके अमेरिका से वापस लौटी थीं और वो ये नहीं जानती थीं कि अल्लू अर्जुन कौन है, क्योंकि अल्लू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके थे, जबकि स्नेहा हैदराबाद के एक मशहूर बिजनेसमैन की बेटी थीं. अल्लू अर्जुन ने स्नेहा को कुछ दिन डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. अल्लू ने अपने पिता को स्नेहा के घर शादी का रिश्ता लेकर भेजा, लेकिन स्नेहा के पिता ने इस रिश्ते से मना कर दिया, लेकिन अब अर्जुन कहां रुकने वाले थे वो भी लगातार प्रयास करते रहे और घरवालों को मनाते रहे.
बताया जाता है कि स्नेहा के घरवालों को मनाने के लिए एक्टर को काफी मशक़्क़त करनी पड़ी थी, जिसके बाद मानाने के बाद दोनों की खूबसूरत प्रेम कहानी आगे बढ़ी और दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए और दोनों आज दो खूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद तेलुगू फिल्मों के मशहूर निर्देशक हैं. वहीं अल्लू अर्जुन के चाचा चिरंजीवी और कजिन भाई राम चरण भी साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. फिल्मी परिवार से संबंध होने की वजह से अल्लू अर्जुन की शुरू से ही अभिनय की ओर दिलचस्पी रही थी, यही वजह थी जो उन्होंने कम उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था.
Published on:
08 Apr 2022 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
