
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। पिछले दिनों ही फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ था। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। हर कोई बड़ी बेसब्री से 'पुष्पा 2' की रिलीज का इंतजार कर रहा है। इस बीच फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इतना ही नहीं उसने 'आरआरआर' (RRR) और 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 के ऑडियो राइट्स काफी महंगी कीमत में बिक चुके हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के ऑडियो राइट्स करीब 65 करोड़ रुपये के बड़े अमाउंट में बेचे हैं। इसके साथ ही ये फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी फिल्म बन गई है, जिसके म्यूजिक राइट्स इतने महंगे बिके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' और 'बाहुबली 2' के ऑडियो राइट्स करीब 10 करोड़ से लेकर 25 करोड़ में बिके थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज से पहले ही 'पुष्पा 2' ने कमाल का रिकॉर्ड बना दिया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज के बाद भी कमाल कर दिखाएगी।
जाहिर है कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पिछले महीने अपने जन्मदिन के मौके पर 'पुष्पा 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज किया था। जिसमें पुष्पा की खोज देश विदेश में होती नजर आई लेकिन टीजर के आखिर में पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन की झलक देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हुए हो थे। उसी दिन 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa:The Rule) का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया, जिसमें अल्लू अर्जुन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।
Published on:
04 May 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
