17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: बॉलीवुड के बाद अब ​तमिल डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन, 20 बाद साल इस एक्ट्रेस संग करेंगे काम!

हाल ही में इसी मूवी में अहम रोल निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एसजे सूर्या ने अपने ट्विटर पेज पर अमिताभ का लुक साझा किया था।

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बी बॉलीवुड के बाद अब तमिल फिल्म 'उयन्र्था मनिथन' में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) लंबे समय के बाद उनके साथ नजर आने वाली हैं।

अमिताभ बच्चन और राम्या इससे पहले बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ काम किया था। बिग बी आने वाली फिल्म 'उयन्र्था मनिथन' का तमिल और हिंदी में फिल्म का निर्देशन तमिलवानन ने किया है। इस फिल्म के साथ बिग-बी तमिल फिल्म जगत में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।

'उयन्र्था मनिथन' के निर्देशक ने आईएएनएस को बताया, 'राम्या कृष्णन और अमिताभ के साथ दिखाई देंगे। दर्शक दोनों को बेहद ही मजेदार किरदारों में देखने जा रहे हैं। इस तरह के बेहतरीन कैलिबर वाले अभिनेताओं को एक साथ लाना और उनके साथ काम करना वास्तव में रोमांचक है। हम फिलहाल मुंबई में दोनों के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं।' बता दें कि हाल ही में इसी मूवी में अहम रोल निभा रहे अभिनेता-फिल्मकार एसजे सूर्या ने अपने ट्विटर पेज पर अमिताभ का लुक साझा किया था। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा था, 'मेरी जिंदगी का सबसे सुखद लम्हा। धन्यवाद भगवान, मां और पिता मेरा सपना सच करने के लिए, जिसके बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।'