5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में फंसे बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता, दोनों पर जमीन हड़पने का आरोप

Rana Daggubati in Trouble: बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं। हैदराबाद के बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने एक्टर और उनके पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बिजनेसमैन ने उन पर धमकाकर जमीन हथियाने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 12, 2023

Baahubali Actor Rana Daggubati And His Father In Trouble, Both Accused Of Land Grabbing

Baahubali Actor Rana Daggubati And His Father In Trouble, Both Accused Of Land Grabbing

Rana Daggubati in Trouble: एसएस राजामौली की 'बाहुबली' ने दो सितारों को लोकप्रिय बना दिया था। इनमें से एक हैं 'भल्लालदेव' की भूमिका निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती। राणा साउथ की फिल्मों में भले ही लोकप्रिय हैं, लेकिन उन्हें 'बाहुबली' की वजह से ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इससे पहले उन्होंने 'दम मारो दम' जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। लेकिन 'बाहुबली' की वजह से उनकी शोहरत और भी बढ़ गई। राणा दग्गुबाती मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहते हैं। मगर अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि एक अलग वजह से।


राणा और उनके पिता के खिलाफ दर्ज हुआ केस


राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि उन पर जमीन हथियाने का आरोप लगाया गया है। दोनों के खिलाफ हैदराबाद के बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। प्रमोद कुमार ने दावा किया है कि एक्टर और उनके पिताने न सिर्फ उसे धमकी दी बल्कि गुंडों से मारपीट करवाकर प्रॉपर्टी खाली करवाई।


बिजनेसमैन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा


प्रमोद कुमार के मुताबिक, राणा दग्गुबाती और उनके पिता उसे प्रॉपर्टी खाली करने के लिए धमकाते आ रहे थे। कोई चारा न देख प्रमोद कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही सभी को समन जारी करेगा। बताया जा रहा है कि अब नामपल्ली कोर्ट ने राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू समेत अन्य कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन का मजाक उड़ा रहा था ये एक्टर, खुद हो गया ट्रोल


प्रमोद कुमार ने जमीन खाली करने से किया था मना


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2014 में राणा और उनके पिता ने हैदराबाद के फिल्म सिटी के पास मौजूद अपनी जमीन होटल खोलने के लिए प्रमोद कुमार को लीज पर दी थी। हालांकी बाद में उन्होंने अपनी जमीन बेचने का निर्णय लिया और जमीन को छोड़ने के लिए प्रमोद को 5 करोड़ रुपये दिए। प्रमोद ने जमीन खाली करने से मना किया, जिसके बाद राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबु ने उनके खिलाफ शिकायत की थी।


प्रमोद ने कहा- 'नहीं मिला कोई मुआवजा'


लेकिन अब प्रमोद कुमार ने भी धमकी देकर जमीन खाली कराने का आरोप लगाते हुए राणा दग्गुबाती और उनके पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राणा या सुरेश बाबू की तरफ से उन्हें कोई 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए। बल्कि प्रमोद ने राणा और सुरेश बाबू पर धमकी देकर जमीन खाली करने का आरोप लगाया है। अब देखना यह होगा कि यह केस क्या मोड़ लेता है।

यह भी पढ़ें: बुरी लत की वजह से इंडस्ट्री को मिला था शानदार विलेन! जानिए प्राण का ये दिलचस्प किस्सा