31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजामौली के बेटे की शादी में जयपुर पहुंचे ‘बाहुबली’ फेम स्टार्स अनुष्का, प्रभास और राणा, देखें वीडियो और तस्वीरें

एस.एस. राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। एक के बाद एक साउथ के स्टार्स इस शादी में शरीक होने के लिए राजस्थान पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 29, 2018

bahubali director ss rajamouli son wedding anushka prabhas rana photos

bahubali director ss rajamouli son wedding anushka prabhas rana photos

बाहुबली फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। एक के बाद एक साउथ के स्टार्स इस शादी में शरीक होने के लिए राजस्थान पहुंच रहे हैं। इस शुक्रवार को बाहुबली फिल्म के विलेन का किरदार निभाने वाले साउथ स्टार राणा डग्गुबाती जयपुर पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ बाहुबली में की देवसेना यानि एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी दिखाई दीं। इतना ही नहीं शादी में शरीक होने के लिए साउथ के सुपर स्टार रामचरण तेजा, एन.टी.आर. जूनियर और नवीन बाबू भी जयपुर पहुंचे।

View this post on Instagram

#Rajamouli #Ramcharan Dance at #BangaramSaysSS

A post shared by Telugu Cinema (@allabouttollywood) on

बता दें एसएस कार्तिकेय ने हाल ही में साऊथ के जाने-माने एक्टर जगपति बाबू की भतीजी पूजा प्रसाद के के साथ सगाई की है। दोनों 30 दिसंबर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अबतक शादी में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, साउथ स्टार प्रभास भी जयपुर पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है किकार्तिकेय, बाहुबली के दोनों भाग में बतौर यूनिट डायरेक्टर काम किया है। वहीं अगर उनकी मंगेतर पूजा की बात करें तो वे कर्नाटकी संगीत इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वे अबतक कई भक्ति गीत भी गा चुकी हैं।

Story Loader