
lalita
दिग्गज फिल्म अभिनेत्री और थियेटर कलाकार ललिता चटर्जी का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें सेरेब्रल अटैक आया था। ललिता मुखर्जी (81) को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे वेंटिलेटर पर थीं। उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है।
कॅरियर
ललिता चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1964 की फिल्म 'बिवस' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ बंगाली सिनेमा के कलाकार उत्तम कुमार थे। उनकी अन्य फिल्मों में 'जय जयंती' और 'एंथनी फिरंगी' है। ललिता चटर्जी का बॉलीवुड करियर 10 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 'विक्टोरिया नंबर 203', 'रात अंधेरी थी', 'आप की कसम', 'चोरी चोरी' और 'तलाश' में अभिनय किया।
ममता बनर्जी ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ललिता के चार दशक लंबे फिल्मी करियर को याद करते हुए उनके निधन को फिल्मों और रंगमंच के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। ममता बनर्जी ने कहा, मैं उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं।
Published on:
10 May 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
