
नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भाग खेसारी भाग' का ट्रेलर (Bhag Khesari Bhag Official Trailer) रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ट्रेलर में खेसारी लाल के साथ स्मृति सिन्हा के बीच नजर आ रही हैं। 3 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में खेसारी लाल यादव के खिलाड़ी बनने का सफर दिखाया गया है। ट्रेलर देख कर पता चलता है कि ये फिल्म एक स्पोर्ट ड्रामा है।
दरअशल, भोजपुरी इंडस्ट्री मोस्ट अवेटेड फिल्म भाग खेसारी भाग का ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म के ट्रेलर में खेसारी बिल्कुल नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के गांव में पनौती से लेकर नेशनल लेवेल तक के खिलाड़ी बनने का सफर दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि खेसारी की ये फिल्म जबरदस्त हिट होने वाली है।
View this post on Instagramबीबी का भार हम उठायेंगे ठीक है #कूली_नंबर_1
A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav) on
बताते चलें इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ स्मृति सिन्हा ,अयाज खान, अमित शुक्ला और संजय वर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। खेसारी की ये फिल्म छठ के मौके पर रिलीज की जाएगी।
Published on:
16 Oct 2019 05:42 pm

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
