
bhojpuri actor nirahua
भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri Cinema ) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh lal yadav nirahua ) ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का दामन थामा है। यही नहीं वह पूरी तरह से प्रभानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को फॉलो करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में निरहुआ की एक तस्वीर को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
View this post on Instagramमाई हो ललनवा देद, देशवा के करनवा अपने गोदिया के सुगनवा देद
A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on
दरअसल, हाल ही में निरहुआ अपनी मां का आशीर्वाद लेने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे। उनसे पहले 23 अप्रेल को तीसरे चरण का मतदान था और पीएम नरेंद्र मोदी भी अपनी मां से मिलने गुजरात पहुंचे थे। वहीं अब निरहुआ को ऐसा करते देख लोग उन्हें कह रहे हैं, 'मोदी की नकल कर रहे हो गुरु...।'
निरहुआ ने मां के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वहीं उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'माई हो ललनवा देद, देशवा के करनवा, अपने गोदिया के सुगनवा देद।' निरहुआ की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। देखते ही देखते उनकी ये तस्वीर सेाशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Published on:
24 Apr 2019 05:27 pm

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
