18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अभिनेता को डर: फिल्म देखने के बाद दर्शक देंगे मुझे गालियां

मेरा किरदार इतना भयानक है कि दर्शक मुझे गालियां देंगे

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 14, 2018

Ravi kishan

Ravi kishan

अभिनेता रवि किशन के होम प्रोडक्शन में बनी भोजपुरी फिल्म 'सनकी दारोगा' के अभिनेता पप्पू यादव इस फिल्म में बेहद खौफनाक किरदार में नजर आने वाले हैं। उनका कहना है कि इस किरदार को देखकर लोग उन्हें गालियां देंगे। इस फिल्म में पप्पू खलनायक राठी के किरदार में नजर आएंगे, जो क्रूर और खौफनाक है। फिल्म में अपने किरदार के बारे में पप्पू कहते हैं, 'मेरा किरदार इतना भयानक है कि दर्शक मुझे गालियां देंगे। गुस्सा करेंगे और यही मेरे अभिनय की सफलता होगी।'

फिल्म की कहानी अतिसंवेदनशील मुद्दे पर आधारित:

राठी के किरदार को लेकर हाल ही में डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी सुनील राठी से प्रेरित होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दे पर आधारित है। पप्पू यादव कहते हैं कि वे इस फिल्म में खलनायक हैं एवं पूरी फिल्म में उनका डमरू और भावभंगिमा बात करती है। वे एक शब्द नहीं बोलते हैं। यह काफी डरावाना है।

भोजपुरी पर्दे पर आज तक ऐसी भयानकता नहीं देखी होगी:
उन्होंने कहा, 'आज तक भोजपुरी पर्दे पर ऐसी भयानकता कभी नहीं दिखी होगी, जो 'सनकी दारोगा' में इस किरदार में दिखने वाला है। फिल्म बेहद रोमांचक और दर्शकों को बांध कर रखने वाली है। चर्मोत्कर्ष तक फिल्म में सस्पेंस बरकरार रहेगा।'

सैफ मंजे हुए निर्देशक:
जौनपुर के पप्पू यादव अब तक 17 फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक सैफ किदवई के बारे में कहा, ''सैफ बेहद मंजे हुए निर्देशक हैं। यह उनकी पहली भोजपुरी फिल्म है। वे अब तक कई हिंदी फिल्में कर चुके हैं।'

17 जुलाई को आएगा ट्रेलर:
उन्होंने कहा कि रवि किशन के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने फिल्म की रिलीज के बारे में बताया कि 'सनकी दारोगा' का ट्रेलर 17 जुलाई को रिलीज होना वाला है। फिल्म अगस्त तक रिलीज होगी।