25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री ने बताई उस रात की भयावह दास्तां, कहा- मेरे कमरे में घुसा, थप्पड़ मारा और बंदूक दिखाकर…

पुलिस ने जब उस शख्स से उससे बारे में पूछा तो उसने कहा- ‘आशिक हैं हमें शादी करनी है इनसे।’  

2 min read
Google source verification
Ritu Singh

Ritu Singh

bhojpuri actressRitu Singh इंडस्टी की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। वह इंडस्ट्री में ‘लवली’ के नाम से मशहूर हैं। वह लंबे समय से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। रितू सिंह को सही मायने में पहचान फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' से मिल। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर खेसारी लाल यादव लीड रोल में थे। हाल ही में रितू के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसे लेकर वह अभी तक समदे में हैं।

रितू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस घटना के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं। दरअसल कुछ दिन पहले रितू सिंह एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म की पूरी यूनिट एक होटल में ठहरी हुई थी। तभी अचानक लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब लोग कमरे से बाहर निकल कर आए तो यूनिट का एक शख्स गोली लगने से कराह रहा था। इसके बाद वहां तुरंत पुलिस को बुलाया गया। कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अदंर गई और उस शख्स को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उस शख्स से उससे बारे में पूछा तो उसने कहा- ‘आशिक हैं हमें शादी करनी है इनसे।’

इंटरव्यू में रितू सिंह ने पूरे वाक्ये के बारे में बात करते हुए कहा- 'पंकज यादव के नाम का यह शख्स पिछले दो साल से मेरा पीछा कर रहा है। कई थानों में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रखा है। कई नंबरों से मुझे धमकी भरे मैसेज करता रहता है। नाइट शिफ्ट होने की वजह से मैं अपने कमरे में सो रही थी। उसने दरवाजा खटखटाया। मुझे लगा कोई स्टाफ होगा। दरवाजा खोला तो वही शख्स था जो मेरा पीछा करता है। मैंने उसे बाहर जाने के लिए कहा। उसने जाने से मना कर दिया और दरवाजा बंद कर दिया। मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। मुझे थप्पड़ मारा। उसके हाथ में पिस्टल थी। उसने मुझपर फायर करने की कोशिश की। मैंने हाथ जोड़े कि यहां कई लोग हैं। किसी को कुछ हो जाएगा तो।'