14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी फिल्मों की ‘हेलन’ सीमा सिंह इस बिजनेसमैन संग लेने जा रहीं सात फेरे, जानें उनकी दिलचस्प Love story

भोजपुरी फिल्मों की 'हेलन' सीमा सिंह इस बिजनेसमैन संग लेने जा रहीं सात फेरे, जानें उनकी दिलचस्प Love story

2 min read
Google source verification
bhojpuri item girl seema singh

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 'हेलन' कही जाने वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सीमा 13 मार्च को बिजनेसमैन सौरभ कुमार से शादी कर रही हैं।

bhojpuri item girl seema singh

सीमा और सौरभ की पहली बार एक शो के दौरान पटना में मिली थीं। बता दें कि सैरभ ने एक डांसिंग शो 'डांस-घमासान' लॉन्च किया था। इस शो को सीमा और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी ने जज किया था। शूट के आखिरी दिन सौरभ ने सीमा से सीधे शादी का प्रपोज किया, जिसे सीमा मना नहीं कर पाईं।

bhojpuri item girl seema singh

सीमा ने बताया, 'सौरभ ने मुझे शादी के लिए मनाने के लिए एक शो का ही निर्माण कर दिया। मेरे दिल में सौरभ के लिए जगह तो पहले से ही बन रही थी, प्रपोजल के बाद वो मुकम्मल हो गई।'

bhojpuri item girl seema singh

सीमा सिंह ने साल 2007 में फिल्म 'कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाई के' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अबतक वह 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

bhojpuri item girl seema singh

सीमा सिंह ने भोजपुरी के अलावा राजस्थानी, मराठी, तमिल, हिंदी, गुजराती और बंगाली भाषा की फिल्मों में काम किया है।