20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता-पिता की शादी से पहले ही पैदा हो गई थी यह मशहूर एक्ट्रेस, विदेशी एक्टर को कर रहीं डेट!

उन्होंने बॉलीवुड में वर्ष 2009 में फिल्म 'लक' से डेब्यू किया था।

2 min read
Google source verification
shruti haasan

shruti haasan

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन आज अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि श्रुति का जन्म 28 जनवरी, 1986 को हुआ। उन्होंने बॉलीवुड में वर्ष 2009 में फिल्म 'लक' से डेब्यू किया था। बता दें कि श्रुति एक अभिनेत्री होने के साथ ही बहुत अच्छी सिंगर भी हैं।

श्रुति के जन्म के 2 साल बाद की थी माता—पिता ने शादी:
बता दें कि श्रुति हसन साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और सारिका की बेटी हैं। कमल हासन और सारिका के अफेयर के किस्से काफी चर्चा में रहे। शादी से पहले ये दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। इसी बीच सारिका प्रेग्नेंट हो गईं। उन्होंने बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया। श्रुति के जन्म के दो साल बाद कमल हासन और सारिका ने वर्ष 1988 में शादी की।

क्रिकेटर के साथ जुड़ चुका है नाम:
बता दें कि श्रुति हासन का नाम क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ जुड़ चुका है। आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच में स्टेडियम में श्रुति को चीयर करते हुए देखा गया। इसके बाद से श्रुति और सुरेश रैना के अफेयर की खबरें सामने आई। हालांकि सुरेश रैना ने उन खबरों का खंडन किया था।

विदेशी एक्टर को कर रहीं डेट:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रुति हासन इन दिनों एक विदेशी एक्टर को डेट कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक्टर माइकल कोर्सेल को डेट कर रही हैं। माइकल लंदन में रहते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं। बता दें कि माइकल जब भारत आए थे तो श्रुति के साथ एक शादी में शामिल हुए थे।


बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग