
Thalapathy 69 Movie Updates
Thalapathy 69 Movie Release Date: हाल ही में फिल्म 'एनिमल' में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने आईफा पुरस्कार जीता है। बॉबी देओल अब आगे भी काम करने के लिए तैयार हैं। वह अब 'थलापति 69' में नजर आएंगे।
बता दें कि 'थलापति 69' साउथ सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि उन्हाेंने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी 'तमिझागा वेत्री कझगम' की घोषणा की थी।
इस फिल्म के निर्माताओं ने एक्स पर बॉबी के फिल्म में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह यह घोषणा करते हुए वह खुश और उत्साहित हैं कि बॉबी इस 'थलापति 69' की स्टार कास्ट में शमिल हो गए हैं।
अपने काम से बाॅलीवुड में जगह बनाने वाले बॉबी अपने किरदार में एक नया आयाम जोड़ने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि इससे पहले थलपति विजय वेंकट प्रभु की ‘द गोट’ में नजर आए थे। जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म एक आतंकवाद विरोधी दस्ते के नेता के इर्द-गिर्द घूमती है जो थाईलैंड की यात्रा पर अपने बेटे को खो देता है। हालांकि कहानी में नया मोड़ तब आता है जब पता चलता है कि बेटे के पास अपने पिता के खिलाफ एक खतरनाक योजना है।
एच. विनोथ के निर्देशन में बनी 'थलापति 69’ तमिल, तेलुगु और हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है। जो सभी दर्शकों को एक साथ जोड़ने के लिए तैयार है। यह प्रोजेक्ट विजय के तीन दशक के शानदार करियर में एक खास आयाम जोड़ेगा। जो उनके एक बेहतरीन सिनेमाई करियर के समापन का वादा करता है जिसका देश भर के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, अजमल अमीर और मीनाक्षी चौधरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वेंकट के. नारायण और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘थलापति 69’ में अनिरुद्ध ने संगीत दिया है। यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली है।
Published on:
01 Oct 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
