22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bramayugam Review: 72 साल के ममूटी ने दी वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस, जनता ने ऐसे किया रिएक्ट

साउथ इंडियन मूवी ‘ब्रह्मयुगम’ (Bramayugam) रिलीज हो चुकी है। इसमें ममूटी (Mammootty) लीड एक्टर हैं। इस मूवी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिव्यू ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bramayugam Movie

ब्रह्मयुगम रिव्यू

साउथ इंडियन स्टार ममूटी (Mammootty) की लेटेस्ट मूवी ‘ब्रह्मयुगम’ (Bramayugam) रिलीज हो चुकी है। ये एक हॉरर थ्रिलर मूवी (Horror Thriller Movie) है इसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं।



15 फरवरी को रिलीज हुई इस मूवी का ट्रेलर आने के बाद से ही लोग को इसके रिलीज होने का इंतजार था। ममूटी ने इसमें कोडूमोन पोटी नाम के पंडित का रोल प्ले किया है। एक्स यानी ट्विटर पर लोगों ने 72 साल के अभिनेता ममूटी की जमकर तारीफ की है।
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स ऑफिसर बने रवि तेजा, बॉलीवुड के बाद अब साउथ में भी डलेगी 'रेड'




कुछ लोगों ने इसे वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस बताया है। लोगों को इसका बैकग्राउंड स्कोर और वीएफएक्स बी पसंद आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों इसे एवरेज भी बताया है। यहां देखिए लोगों का रिएक्शन:

ममूटी की इस मूवी को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में भाषाओं में रिलीज किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘ब्रह्मयुगम’ का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म चर्चा में थी। इसके ऊपर केस भी हो गया था। एक फैमिली ने फिल्म में उनके परिवार का नाम बदनाम करने की शिकायत की थी।


बाद में इस मूवी में ममूटी के किरदार का नाम कुंजामोन पोट्टी से कोडूमोन पोट्टी कर दिया गया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ भरतन, अर्जुन अशोकन और अमाल्डा जैसे स्टार्स हैं. फिलहाल ये मूवी थिएटर्स में धूम मचा रही है।