5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुर-दामाद के बीच बॉक्स ऑफिस पर होगा महा मुकाबला, कहीं ये तीसरी फिल्म न मार ले जाए बाजी

Captain Miller Lal Salaam Ayalaan Release On Pongal Festival: बॉक्स ऑफिस पर 30 दिनों के बाद साउथ सिनेमा के दामाद और ससुर के बीच महा मुकाबला होने वाला है। पोंगल 2024 में होने वाली इस टक्कर को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

2 min read
Google source verification
captain_miller_lal_salaam_ayalaan_movies_clash_on_box_office.jpg

2024 के पहले त्योहार पर कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस की बाजी?

Captain Miller Lal Salaam Ayalaan Release On Pongal Festival: दिसंबर में एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। कुछ फिल्में ने तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी हैं। दिसंबर के बाद, जनवरी में भी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हिंदी सिनेमा के बाद, अब साउथ सिनेमा में दो नामी रिश्तेदारों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। साल 2024 के पहले त्योहार पर साउथ सिनेमा के दामाद और ससुर के बीच घमासान होने वाला है। 30 दिनों के बाद, बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा के दामाद और ससुर के बीच मुकाबला होने वाला है। पोंगल 2024 में होने वाली इस टक्कर को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

वैसे दामाद और ससुर की लड़ाई में एक एक्टर और हैं, जो इनके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाला है। दरअसल, पोंगल 2024 में तीन बड़ी फिल्में साउथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं- ‘कैप्टन मिलर’, ‘लाल सलाम’, और ‘अयलान।’ ये तीनों फिल्में एक साथ 14 जनवरी को पोंगल के मौके पर रिलीज होने वाली हैं। ‘कैप्टन मिलर’ में एक्टर धनुष हैं, जबकि ‘लाल सलाम’ में सुपरस्टार रजनीकांत हैं।




Captain Miller
: इससे साफ है कि रिश्ते में दामाद-ससुर लगने वाले ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के सामने होने वाली हैं। ‘कैप्टन मिलर’ की लंबे समय से चर्चा में होती आई है, और हाल ही में फिल्म का एक टीजर भी रिलीज हुआ है, जिसमें धनुष का धांसू अवतार देखने को मिला। इस फिल्म की रिलीज डेट को पहले 15 दिसंबर को तय किया गया था, लेकिन अब इसे पोंगल के वक्त रिलीज करने का निर्णय लिया गया है।




Lal Salaam:
‘जेलर’ के बाद अब ‘लाल सलाम’ में रजनीकांत नजर आने वाले हैं। फिल्म में रजनीकांत एक डिटेल्ड कैमियो में दिखाई देंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने किया है। ‘लाल सलाम’ के साथ ऐश्वर्या 7 साल के ब्रेक के बाद डायरेक्शन में लौटी हैं। ऐश्वर्या की लास्ट फिल्म एक्शन-थ्रिलर ‘वै राजा वाई’ थी. इसमें धनुष ने भी एक कैमियो किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लाल सलाम’ क्रिकेट और साम्यवाद के ब्रैकड्रॉप पर है।


यह भी पढ़ें: 'एनिमल' के बाद अब 'राम' बनेंगे रणबीर कपूर,जानें कब शुरू होगी 'रामायण' की शूटिंग?

Ayalaan:
'अयलान' एक नई रोमांटिक एडवेंचर और विज्ञान-कला फिल्म है, जिसमें शिवकार्तिकेयन, रकुल प्रीत सिंह, करुणाकरण, योगी बाबू, शरद केलकर, ईशा कोप्पिकर, और डेविड ब्रॉटन-डेविस जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशक रविकुमार हैं, जिन्होंने इस फिल्म की कहानी को लिखा है। 'अयलान' एक अनूठी कहानी है। इसमें एक अच्छे वीएफएक्स के साथ-साथ एक्शन की भी भरमार देखने को मिलेगी।