19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

D50 First Look: कन्फर्म हो गया धनुष की अगली फिल्म का नाम, डरावना है तेवर

धनुष (Dhanush) की अपकमिंग मूवी का नाम फाइनल हो गया है। इसे अब तक D50 कहा जा रहा था। इस मूवी से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी आपको यहां।

less than 1 minute read
Google source verification
D50 First Look

धनुष की नई फिल्म

साउथ इंडियन स्टार धनुष (Dhanush) की अपकमिंग मूवी का नाम फाइनल हो गया है। इसे अब तक D50 कहा जा रहा था। फिल्ममेकर्स ने इसका पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर इस मूवी से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है।


धनुष की इस मूवी का फर्स्ट लुक आज ट्विटर यानी एक्स पर शेयर किया गया। इसे धनुष ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। मूवी का म्यूजिक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: प्रभास की ‘Kalki 2898 AD’ के सेट लीक हो गई तस्वीरें, फोटो देख टीम ने पकड़ लिया सिर


#D50FirstLook ट्विटर पर कई दिनों ट्रेंड कर रहा है। धनुष की इस मूवी का टाइटल होगा 'रायन'(Raayan)। इसके पहले पोस्टर में धनुष बहुत ही गुस्से में दिख रहे हैं। इमसें उनके अलावा अपर्णा बालामुर्ली, संदीप किशन, कालीदास जैयराम जैसे सितारे हैं।

टॉलीवुड न्यूज-Tollywood News In Hindi

फिलहाल 'रायन' के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। इसकी शूटिंग पिछले साल दिसंबर में ही कंप्लीट हो गई थी। इसे कब रिलीज किया जाएगा अभी तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा है।