
daksha nagarkar
वर्ष 2018 में प्रिया प्रकाश वारियर Priya Prakash Varrier इंटरनेट सनसनी बन गई। वह इस वर्ष की सबसे चर्चित सोशल मीडिया सेलेब हैं। बता दें कि सिर्फ एक सीन की वजह से वह रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई थीं बता दें कि इसी साल फरवरी में प्रिया प्रकाश वारियर का आंख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था।
यह सीन उनकी मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' (Oru Adaar Love) के गाना का था। यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब ऐसे ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रिया प्रकाश के बाद अब इस वीडियो में दिख रही लड़की इंटरनेट सेंशेसन बन गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना:
यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में नजर आ रही लड़की एक अभिनेत्री है और इनका नाम दक्षा नागरकर (Daksha Nagarkar) है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही दक्षा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है।
View this post on InstagramThis song is .... ❤️ #husharu #husharumovie #dakshanagarkar @dakshanagarkar
A post shared by Abdul saman 6❤️4 (@abdulsaman64) on
फिल्म का सीन:
बता दें कि दक्षा का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो तेलुगू फिल्म हुशहारू (Hushaaru) का है। इस फिल्म में दक्षा ने गीता का किरदार निभाया है। यह सीन इसी फिल्म का है। सीन में हीरो अनोखे तरीके से एक्ट्रेस को प्रपोज करता है।
प्रपोज करने का अनोखा तरीका:
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का, लड़की को एक किताब देता है। लड़की जैसे ही किताब को पलटाती है तो उसमें क्रिएटिव तरह से आई लव यू लिखा रहता है। इसके बाद जैसे ही लड़की, लड़के की तरफ देखती है तो वह उसे किस कर लेता है। लड़की का वो रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा सीन:
बता दें कि इस फिल्म में स्कूल लाइफ दिखाई गई है। इस सीन के बाद साउथ इंडिया के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी यह एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई है। फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर इस सीन को शेयर किया जा रहा है।
Updated on:
26 Dec 2018 06:53 pm
Published on:
26 Dec 2018 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
