
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और फिल्मकार दीया मिर्जा अब तेलुगु फिल्म का
निर्माण करना चाहती है। दीया ने "लव ब्रेकअप्स जिंदगी" और "बॉबी जासूस" का निर्माण किया
है।
"बॉबी जासूस" हैदराबाद पृष्ठभूमि पर आधारित थी। इसका निर्माण कर दीया ने
पहले ही हैदराबाद के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर दिया है। उन्होंने अब तेलुगू
फिल्म निर्माण की बात कर अपने प्यार का पैमाना बढ़ा दिया है।
दीया सिनेमा
निर्माण की पद्धतियों में बदलाव लाना चाहती हैं और तेलुगू सिनेमा इससे अलग नहीं।
दीया का कहना है कि उनका ध्येय अर्थपूर्ण सिनेमा बनाना है ना कि पैसे कमाना है।
Published on:
05 Apr 2015 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
