20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की बेटी ने किया सुसाइड, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने!

एक्ट्रेस अन्नापूरणा की बेटी कीर्थी ने इस शनिवार को पंखे से लटक कर अात्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 31, 2018

Depression due to childs disability  telugu actresss daughter commit suicide

Depression due to childs disability telugu actresss daughter commit suicide

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अन्नापूरणा की बेटी कीर्थी ने इस शनिवार को पंखे से लटक कर अात्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। इस खबर से पूरे हैदराबाद में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कीर्थी की उम्र 35 साल थी। बताया जा रहा है कि इसकी वजह कीर्थी की बेटी है।

भारत में सलमान ने कुछ इस अंदाज में किया कैटरीना का स्वागत, बांधे तारीफों के पुल

दरअसल, कीर्थी कुछ महीनों से डिप्रेशन में थी। उनकी बेटी जो की काफी छोटी है वह गूंगी हैं। कीर्थी को इसी बात का सदमा लगा था। यही वजह है कि उन्होंने सुसाइड किया।

तो इस कारण श्रीदेवी ने पहली बेटी का नाम रखा जाह्नवी, वजह है खास...

शनिवार को कीर्थी के पति हैदराबाद से वापस लौटे थे। दोनों अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। उसी दौरान ये घटना घटी। जैसे ही उनके पति ने कीर्थी की लाश देखी उन्होंने तुरंत अन्नापूरणा को बताया। इसके बाद एक्ट्रेस ने लोकल पुलिस थाने तक यह सूचना पहुंचाई। इसी वक्त बॅाडी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। गौरतलब है कि कीर्थी की शादी चार साल पहले वैंकटकृष्णा से हुई थी। पिछले 6 महीनों से कीर्थी एक साएकाएट्रिस्ट से अपना ईलाज करवा रही थीं। तब तक उनकी तबीयत इतनी खराब नहीं थी। लेकिन जिस वक्त उन्हें इस बात का पता चला कि उनकी बेटी कभी बोल नहीं सकती वह यह बात बर्दाश्त नहीं कर पाईं।

बॅालीवुड सिंगर मीका सिंह के घर हुई चोरी, लगी 3 लाख की चपत

जब अजय के कारण काजोल ने तोड़ दी थी सालों पुरानी दोस्ती, ये सब देख मां तनुजा ने कराई सुलह

अरबाज ने अमृता अरोड़ा से करवाई उनकी नई गर्लफ्रेंड की मुलाकात, देखें तस्वीरें...

VIDEO: 'चलो जीते हैं' शॅार्ट फिल्म देख इंस्पायर हुईं कंगना, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात

प्रियंका की सगाई की खबर सुन उनकी ये खास दोस्त हुईं नाराज, कहा- उसने मुझे नहीं बताया, मैं खफा हूं...