
dulqer salman
साउथ इंडस्ट्री के सालमान कहे जाने वाले एक्टर दुलकर सलमान के चाहने वालों की संख्या बॉलीवुड के सलमान से कम नहीं है। दुलकर ने फिल्म 'कारवां' के साथ बॉलीवुड में एंट्री की है। उनकी ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में दुलकर के साथ बॉलीवुड के फेमस एक्टर इरफान खान ने भी काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में दलकीर ने बताया कि उनका नाम आखिर दुलकर के नमा का क्या मतलब है।
ये है दुलकर का मतलब:
एक इंटरव्यू के दौरान दलकीर ने बताया कि कोई उनको दलकीर तो कोई दुलकर के नाम से बुलाता है, लेकिन मेरे नाम का सही उच्चारण दुलकर है। अपने इस नाम का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा, 'उनका नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जो कि शायद उस समय के किसी सम्राट के नाम से मिलता जुलता है जितना कि मुझे बताया गया है।'
बॉलीवुड के ये एक्टर हैं पसंद:
दुलकर ने बातचीत के दौरान अपने बचपन की कई यादों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में उनके पसंदीदा सितारे अमिताभ बच्चन ,तीनों खान और इस जनरेशन में रणबीर कपूर है। रणबीर की हालिया रिलीज फिल्म 'संजू' में उन्होंने जिस तरह की एक्टिंग की है वो काबिलेतारीफ है। वो हर रोल में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं। आज के जनरेशन में मुझे उनसे बेहतर कोई और एक्टर नहीं लगता।
इरफान को किया मिस:
बता दें कि दुलकर के साथ फिल्म 'कारवां' में इरफान खान ने भी काम किया है। लेकिन कैंसर हो जाने की वजह से वो इन दिनों वो विदेश में अपना इलाज करा रहे हैं। जिसकी वजह से वो फिल्म के प्रमोशन और रिलीज के दौरान मौजूद नहीं रहे। उनकी गौर मौजूदगी में दुलकर ने बहुत मिस किया। उन्होंने बातया, 'मैं फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं और जिस तरह से इरफान और मिथिला के साथ मिलकर यह फिल्म बनी है वह काफी लाजवाब है।'
Published on:
03 Aug 2018 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
