scriptRamoji Rao Passed Away: कौन थे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने वाले रामोजी राव? जिन्होंने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस | famous producer Ramoji Rao Passed Away founder of hyderabad ramoji rao film city | Patrika News
टॉलीवुड

Ramoji Rao Passed Away: कौन थे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने वाले रामोजी राव? जिन्होंने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

Ramoji Rao Passed Away: दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने वाले रामोजी राव का निधन हो गया है। उन्होंने बिजनेस और फिल्मों की दुनिया में खूब नाम कमाया था।

मुंबईJun 08, 2024 / 08:19 am

Gausiya Bano

Ramoji Rao Passed Away

फिल्म प्रोड्यूसर और रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव

Ramoji Rao Passed Away: दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी बनाने वाले तेलुगु के प्रोड्यूसर रामोजी राव का आज सुबह निधन हो गया है। रामोजी राव की तबीयत 5 जून से ही खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। हालांकि, आज 8 जून की तड़के सुबह उन्होंने 87 की उम्र में अंतिम सांस ली। रामोजी राव का असली नाम चेरूकुरी रामोजी राव था, जिन्होंने 16 नवंबर, 1936 को एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लिया था। उन्होंने बिजनेस और फिल्मों की दुनिया में खूब नाम कमाया है और हैदराबाद में रामोजी ग्रुप की नींव रखी।

रामोजी राव ने शहर के अंदर बसाया एक और शहर

रामोजी राव हैदराबाद में हॉलीवुड के फिल्म स्टूडियो के टक्कर का एक स्टूडियो चाहते थे। ऐसे में उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी बनाकर तैयार की। 1996 में बनी इस फिल्म सिटी को इंटरनेशनल मीडिया ने शहर के अंदर एक शहर कहा था। यह करीब 100 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुआ था।

रामोजी राव ने फिल्म सिटी के अंदर दी ये सुविधाएं

रामोजी राव के फिल्म सिटी के अंदर कई सुविधाएं हैं। यहां पर जंगल, बगीचे, मंदिर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसे सेट मौजूद हैं। इसके अलावा फिल्म प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां और भी सेट तैयार करवा सकते हैं। यहां पर कई पर्यटक भी आते हैं और फिल्मों के सेट के अलावा अम्यूजमेंट पार्क और लाइव परफॉर्मेंस का लुत्फ भी उठाते हैं। इस सिटी में टॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है।

Hindi News/ Entertainment / Tollywood / Ramoji Rao Passed Away: कौन थे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने वाले रामोजी राव? जिन्होंने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

ट्रेंडिंग वीडियो