टॉलीवुड

Happy Birthday Dhanush: जिसे कहते थे ऑटो ड्राइवर, वो लड़का बना रजनीकांत का दामाद, जानें कैसे साउथ स्टार से बना ग्लोबल सुपरस्टार

Happy Birthday Dhanush: धनुष, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड और अब हॉलीवुड स्टार बन चुके हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में आई फिल्म Thulluvadho Ilamai से की है। लाखों फैंस के पसंदीदा धनुष को सेट पर ऑटो ड्राइवर बोला जाता था। आइए जानते हैं बॉडी शेमिंग से लेकर हॉलीवुड तक का सफर।

3 min read
Jul 28, 2023
व्हाई दिस कोलावरी डी' सॉन्ग से साउथ से लेकर हिंदी भाषा के लोगों के दिलों पर राज करने वाले धनुष का आज जन्मदिन है

Happy Birthday Dhanush: साउथ से सुपरस्टार एक्टर धनुष का आज बर्थडे है। 28 जुलाई, 1983 को चेन्नई में जन्मे वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा यानी धनुष आज के समय में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। धनुष न सिर्फ साउथ और हिंदी बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन आज धनुष जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना इतना आसान नहीं था।

धनुष ने महज 19 की उम्र में फिल्म की दुनिया में कदम रख लिया था। करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी धनुष, अपने टैलेंट और सादगी भरे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। वर्ष 2013 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'रांझणा' में धनुष ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया।

धनुष ने जैसा सोचा था वैसा ही हुआ
इस मूवी से धनुष ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ साउथ बल्कि नॉर्थ के लोगों के दिलों में भी अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। धनुष ने जैसा सोचा था, वैसा ही हुआ। 'रांझणा' ने उन्हें बॉलीवुड में और भी अधिक फैंस दिलाए, साथ ही वर्ल्ड प्रीमियर के माध्यम से उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली। लेकिन कभी धनुष को फिल्म के सेट पर ऑटो ड्राइवर बोलकर मजाक उड़ता थे।




ऑटो ड्राइवर बोलकर उड़ता थे मजाक

वेंकेटेश प्रभु कस्तुरी राजा यानी धनुष को शुरुआती समय में सेट पर ऑटो ड्राइवर बोलकर मजाक उड़ते है थे। सेट पर उनके लुक्स की वजह से उन्हें ऑटो ड्राइवर बोला जाता था। इसका खुलासा धनुष ने किया था। एक्टर ने विजय सेतुपति के साथ बातचीत में बताया था कि जब वह साल 2003 में फिल्म कादल कोंडन की शूटिंग कर रहे थे तो सेट पर उन्हें ट्रोल किया जाता। लोग उन्हें ऑटो ड्राइवर कहते थे और हंसा करते थे। वह सेट पर कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुके थे।

धनुष तमिल से हॉलीवुड में भी कदम रख चुके हैं
धनुष हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। लेकिन धनुष तमिल से हॉलीवुड में कदम रखने वाले पहले अभिनेता नहीं हैं। उनके पूर्व ससुर रजनीकांत ने हॉलीवुड फिल्म ब्लडस्टोन में अभिनय किया था, जो साल 1988 में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म जिसे बी-मूवी कहा जाता है, उसमें सिर्फ भारतीय स्टार के लिए थोड़ी गुंजाइश थी। इस फिल्म को अभिनेता के करियर में किसी तरह की उपलब्धि नहीं माना जाता है।







सुपरस्टार के अलावा, नेपोलियन या पूजा कुमार जैसे अन्य तमिल अभिनेताओं ने हॉलीवुड में केवल ब्लिंक-एंड-यू-मिस-इट भूमिकाएं निभाईं, जो धनुष को तमिल में एकमात्र उचित अंतर्राष्ट्रीय स्टार बनाती है। धनुष के बारे में प्रभावशाली बात यह है कि उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को अपना कॉलिंग कार्ड बनाने से इनकार कर दिया है।

धनुष की इस फिल्म के लिए हुई थी आलोचना
द ग्रे मैन जैसी बड़े बजट की फिल्म का हिस्सा बनने के बाद, धनुष ने वाथी और थिरुचित्राम्बलम जैसी फिल्में बनाना चुना, जो बहुत पैमाने पर हैं। साल 2004 में, धनुष ने सुलन नामक एक तमिल मसाला फिल्म में अभिनय किया, जिसकी काफी आलोचना हुई। फिल्म की पंचलाइन 'सुलान सूडानेन सुलुकेदुथुरुवेन' एक स्थायी मजाक बन गई। लोकप्रिय तमिल स्पूफ शो लोलू सभा ने फिल्म के साथ एक शानदार दिन बिताया।






फिर द ग्रे मैन के सीक्वल में धनुष अविक सैन के रूप में वापसी करेंगे

अगर किसी ने कहा होता कि धनुष हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करेंगे और एक अमेरिकी स्टार उन्हें 'प्रिय तमिल मित्र' कहेगा, तो उन्हें सुलन के समान ही भाग्य का सामना करना पड़ता। लेकिन यहां वह बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह अपनी छाप छोड़ रहे हैं। द ग्रे मैन के सीक्वल में धनुष अविक सैन के रूप में वापसी करेंगे। बॉलीवुड में वह एक बार फिर आनंद एल राय के साथ तेरे इश्क में काम कर रहे हैं।

Updated on:
28 Jul 2023 03:40 pm
Published on:
28 Jul 2023 03:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर