20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन की डेब्यू हीरोइन है मधु, हेमा मालिनी से भी रिश्ता

मधु बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की भतीजी और चुलबुली एक्ट्रेस जुही चावला की सिस्टर-इन-लॉ हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Mar 25, 2015

फिल्म "रोजा" से मशहूर हुई मधु का जन्म 26 मार्च 1972 को हुआ। मधु का पूरा नाम
मधुबाला है, जो दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला के नाम पर रखा गया है। मधु ने मुंबई से
अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। वे बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की भतीजी और
चुलबुली एक्ट्रेस जुही चावला की सिस्टर-इन-लॉ हैं।

मधु को अजय देवगन की
पिता वीरू देवगन ने अजय की डेब्यू फिल्म "फूल और कांटे" के लिए साइन किया था, लेकिन
पहले मधु की तमिल फिल्म "एजागन" रिलीज हुई। उन्होंने मलयालम फिल्मों में अपना
डेब्यू "ओटायाल पटलम" से की।

शुरूआत में साउथ फिल्में करने के बाद मधु ने
"पहचान", "ऎलान", "जालिम", "दीया और तुफान" जैसी हिंदी फिल्में की। इसके बाद वे फिर
साउथ फिल्मों में व्यस्त हो गई। उन्होंने 2008 में हिंदी फिल्मों में कमबैक किया।
इसके बाद वे "कभी सोचा भी ना था", "टेल मी ओ खुदा", "लव यू मिस्टर कलाकार" जैसी
फिल्मों में सपोर्टिग रोल में दिखी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग