Jailer box office collection day 17: जेलर की कमाई में कुछ दिन उतार दिखने के बाद फिर से बेहतरी आई है।
Jailer box office collection day 17: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 17 दिन पूरे कर लिए हैं। शनिवार को छुट्टी होने के चलते फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला है। शनिवार को फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 5.5 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 307 करोड़ रुपए हो गई है। पोन्नियन सेलवन और 2.0 के बाद जेलर तीसरी तमिल फिल्म बनी है, जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। फिल्म की कुमाल कमाई 597 करोड़ हो चुकी है। ऐसे में रविवार को फिल्म एक और रिकॉर्ड बनाने जा रही है। फिल्म की दुनियाभर में कमाई रविवार को 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
साउथ में जबरदस्त हिट रही है जेलर
जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म खासतौर से दक्षिण भारत में खूब पसंद की गई है। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू और मलयाली एक्टर विनायकन दिखे हैं।