NTRNeel: पार्ट 1 की बड़ी सफलता के बाद जूनियर एनटीआर अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी को तैयार हैं। खास बात ये है कि अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील कर रहे हैं।
Jr Ntr Upcoming Movie: जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर प्रशांत नील की जोड़ी जबरदस्त धूम मचाने आ रही है, और वो भी माइथ्री मूवी मेकर्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ। इस खबर के सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। माइथ्री मूवी मेकर्स अब तक कई बड़ी हिट फिल्में दे चुका है, लेकिन माना जा रहा है कि NTRNeel उनका सबसे बड़ा और दमदार प्रोजेक्ट होने वाला है।
अभिनेता जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की मोस्ट-अवेटेड अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी?
मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह फिल्म अगले साल 25 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
डायरेक्टर प्रशांत नील की अब तक की फिल्मों जैसे सालार: पार्ट 1 – सीजफायर में दिखी उनकी हार्ड-हिटिंग और स्टाइलिश स्टोरीटेलिंग, साथ ही जूनियर एनटीआर की दमदार और करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस यानी कहना होगा की इन दोनों का मेल सिनेमाघरों में तूफान मचाने वाला है।
देवरा: पार्ट 1 की बड़ी सफलता के बाद जूनियर एनटीआर अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी को तैयार हैं। 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनने के साथ-साथ देवरा ने विदेशों में भी खूब प्यार बटोरा, खासकर जापान में जहां इसका थिएट्रिकल रन सफल रहा। इससे पहले एनटीआर ने आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि इसके गाने नाटू नाटू को नेशनल अवॉर्ड मिला और यह ऑस्कर जीतने वाला भारत का पहला और एशिया का भी पहला गाना बना।
वहीं दूसरी ओर, प्रशांत नील भी सालार की जबरदस्त सफलता के बाद बुलंदियों पर हैं। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की, बल्कि साल भर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी राज किया। सालार वह पहली भारतीय फिल्म बनी जिसने इस तरह का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर के पास 'एनटीआरनील' के अलावा 'वॉर 2' (Jr NTR: War 2) भी है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में अभिनेता ऋतिक रोशन हैं।