19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूनियर NTR की फिल्म ने BOX OFFICE पर गाड़े झंडे, 3 दिन की कमाई 100 करोड़ पार

ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म के बॉक्स ऑफस कलेक्शन के आकड़े साझा किए हैं।

2 min read
Google source verification
 aravinda sametha

aravinda sametha

साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR की फिल्म 'अरविंद समेथा' ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस मूवी ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के साथ-साथ बाहुबली के निर्देशक एस.एस राजामौली ने भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, फिल्म अद्भुत है। फिल्म में तारक के किरदार को लंबे वक्त तक के लिए याद किया जाएगा। पूरी टीम को बधाई। फिल्म में जूनियर NTR के अपोजिट पूजा हेगड़े हैं।

Tu meri Main tera: सफर है बहुत कठीन, दिल को छू लेने वाला है गाना

ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म के बॉक्स ऑफस कलेक्शन के आकड़े साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने इसे दशहरा ब्लॉकबस्टर करार दिया।

सुष्मिता सेन ने फैशन वीक में की शिरकत, देखें वीडियो

यह फिल्म अमरीका में भी अच्छी कमाई कर रही है।ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि इस मूवी ने जहां गुरुवार को 1,011,893 डॉलर, शुक्रवार को 275,325 डॉलर और शनिवार को 357,658 डॉलर का कलेक्शन किया।इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 12.11 करोड़ का हो गया है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म 1.34 करोड़ की कमाई कर ली है।

बताते चलें कि जूनियर NTR की अगली फिल्म आन्ध्रप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री N.T. Rama Rao के जीवन पर आधारित है. फिल्म की स्टारकॉस्ट में उनके साथ विद्या बालन और रकुल प्रीत भी नजर आएंगी।

चीन को पसंद है आई रानी की 'हिचकी', कर रही ताबड़तोड़ कमाई