
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था। फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होने के साथ अब यह इंतजार भी खत्म हो गया है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है।
सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी करीब 22-23 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें: फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' थिएटर्स में हुई रिलीज, फिल्म को देखने से पहले जान लें ये 5 जरुरी बातें
कल्कि 2898 एडी' कई ब्लॉकबस्टर फिल्म का कॉकटेल है, जो फिल्म के हर सीन में देखने को मिलता है। इस फिल्म में एक्शन, वीएफएक्स हैं, पौराणिक पात्र, पौराणिक घटनाएं हैं। 'कल्कि 2898 एडी' में भैरव नामक एक इनामी शिकारी की कहानी बताई गई है, जिसकी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा कॉम्प्लेक्स में अपने लिए जीवन बनाना है। कैसे वह अश्वत्थामा (अमिताभ) और एसयू-एम80 (दीपिका) से मिलता है, यही कहानी है। फिल्म में कमल ने कॉम्प्लेक्स के शासक सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाई है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, अन्ना बेन, विजय देवराकोंडा, दुलकर सलमान और ब्रह्मानंदम सहित कई सितारों ने कैमियो किया है।
Published on:
28 Jun 2024 08:00 am

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
