6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘Vishwaroopam 2’ Movie Review: ‘विश्वरूपम 2’ के फर्स्ट हाफ ने किया बोर, बेजान कहानी, पढ़े पूरा रिव्यू

लंबे अरसे बाद मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर को परदे पर देखना काफी इंस्ट्रेस्टिंग रहा।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 10, 2018

Kamal Haasan's film 'Vishwaroopam2' Movie Review

Kamal Haasan's film 'Vishwaroopam2' Movie Review

इस शुक्रवार साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म 'विश्वरूपम 2' रिलीज हुई।यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई 'विश्वरूपम' की ही सीक्वल है। बता दें, पहली पार्ट में जहां विजाम अहमद कश्मीरी बने कमल हासन आतंकवादियों के बीच रहकर उनके मिशन को नाकामयाब करते हैं तो वहीं इस पार्ट में कमल हासन पूरी दुनिया में घूम-घूम कर लोगों को हमलों से बचाते हैं। फिल्म में कमल हासन ने कमाल की एक्टिंग की है। हालांकि इस बार फिल्म में कहानी बताने का तरीका थोड़ा सा उलझाने वाला है। प्रीक्वल और सीक्वल दृश्य बुरी तरह से कन्फ्यूज करने वाले हैं।

कहानी:

अब बात करते हैं फिल्म 'विश्वरूपम 2' की कहानी की। इस फिल्म की कहानी हर फिल्म के सेकेंड पार्ट की तरह ही वहीं से शुरू होती है जहां से फिल्म खत्म होती है। इस फिल्म में कमल हासन ने रॉ एजेंट मेजर विजाम अहमद कश्मीरी की भूमिका निभाई है। रॉ एजेंट मेजर विशाम अपनी पत्नी निरूपमा (पूजा कुमार) और अपनी सहयोगी अस्मिता (ऐंड्रिया जेरेमिया) के साथ अलकायदा के मिशन को पूरा करके लौटे हैं। पिछले मिशन से लौटते ही उनपर एक बार फिर से नई जिम्मेदारियां सौंप दी जाती हैं। इस बार भी उसका लक्ष्य कुरैशी (राहुल बोस) द्वारा फैलाए गए आतंकवाद के भयानक तांडव को रोकना है। इस मिशन में उसके साथ उसकी पत्नी और सहयोगी के अलावा कर्नल जगन्नाथ (शेखर कपूर) भी हैं। समाज के लिए नासूर बन चुके आतंकवाद को रोकने की उसकी इस लड़ाई में उसे जान से मारने की कोशिश भी की जाती है और उसकी सहयोगी अस्मिता अपनी जान से हाथ धो बैठती है, मगर इन चुनौतियों से उसके हौसले पस्त नहीं होते।

रिव्यू:

इससे पहले भी कई और आतंकवाद पर आधारित फिल्में बन चुकी हैं लेकिन कमल ने अपनी इस फिल्म में कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी निर्माता, निर्देशक, लेखक, अदाकार जैसी कई जिम्मेदारियों को जिया है। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी स्लो है, लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प हो जाती है। इस फिल्म के ऐक्शन सीन्स की दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं। इसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वहीं मूवी में मां—बेटे के रिश्ते को भी बखूबी दिखाया गया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर है, मगर संवाद दमदार हैं। अभिनय के मामले में फिल्म खरी उतरती है। कमल हासन के एक्प्रेशन की कोई जवाब नहीं है इस बात को उन्होंने इस फिल्म में एक बार फिर साबित कर दिया। वहीं लंबे अरसे बाद मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर को परदे पर देखना काफी इंस्ट्रेस्टिंग रहा। लेकिन उनके रोल के साथ पूरी तरह से न्याय होता नहीं दिखा। संगीत के मामले में 'इश्क किया तो' गाना काफी अच्छा है।

क्यों देखें फिल्म
फिल्म में जहां कमल हासन को जबरदस्त किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मूवी दुनियाभर में फेले स्लीपर सेल की कहानी भी दर्शाती है। साथ ही 'विश्वरूपम' में काफी अच्छी लोकेशन्स का इस्तेमाल किया गया है।