28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kalki 2898 AD की राह पर चले Indian 2 मेकर्स, बना डाला ये तगड़ा प्लान, पक्का होगी हिट

Indian 2 Movie Update: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन-2’ को लेकर मेकर्स ने एक प्लान बनाया है। ये बिलकुल Kalki 2898 AD जैसा है।

2 min read
Google source verification
Kamal Haasan Upcoming Movie Indian 2 To Cash In The Craze Of RCB vs CSK Match Like Kalki 2898 AD

Indian 2 Movie Update: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन-2’ के प्रमोशन के लिए प्रबास की फिल्म Kalki 2898 AD जैसा प्लान बनाया है। Kalki 2898 AD का प्रमोशन IPL में किया गया। अब ऐसे ही कुछ ‘इंडियन-2’ के लिए भी किया जाएगा।

दरअसल, आज RCB vs CSK के मैच से पहले क्रिकेट लाइव शो में ‘इंडियन 2’ की टीम शामिल होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर और कमल हासन (Kamal Haasan) इस शो में पहुंचेंगे। यहां पर वो फिल्म से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करेंगे।



IPL का ये नॉकऑउट मैच होगा। इसमें एम.एस धोनी की सीएसके और विराट कोहली की आरसीबी आमने-सामने होंगी। इसे करोड़ों लोग देखेंगे। इससे शर्तिया ‘इंडियन 2’ को फायदा होगा और इसका खूब प्रचार होगा।

यह भी पढ़ें28 साल बाद Kamal Haasan की मूवी ‘इंडियन’ का बना सीक्वल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘इंडियन 2’ की स्टारकास्ट


फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) में एस. जे. सूर्या, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, नेदुमुदी वेणु, विवेक, कालिदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, ब्रह्मानंदम, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश मनोबाला और अश्विनी थंगराज भी हैं। इसे जून 2024 में रिलीज किया जाना था।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

कब रिलीज होगी ‘इंडियन 2’


मगर अब इसे जुलाई में रिलीज किया जाएगा। अभी डेट फाइनल नहीं हुई है। शंकर द्वारा निर्देशित, ‘इंडियन 2’ विजिलेंट एक्शन फिल्मों के क्षेत्र में उनकी वापसी का प्रतीक है।