31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanchana 3 Full Movie Leaked Online: Tamilrockers पर लीक हुई ‘Kanchana 3’, यहां से कर रहे हैं फ्री डाउनलोड

'Kanchana 3' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanchana 3

Kanchana 3

तमिल फिल्म Kanchana 3 ने हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं फिल्म रिलीज होने के कुछ ही समय के बाद तमिलरॉकर्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। आपको बात दें कि पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स फिल्मों के कॉपीराइटेड कंटेंट को गैरकानूनी तरीके से लीक करने के जाना जाता है।

वहीं 'कंचना 3' के पहले भी कई फिल्मों को लीक कर चुका है। फिल्म के लीक होने से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। फिल्म की बात करें तो 'Kanchana 3' फिल्म में राघवा लॉरेंस, वेदिका, देवादर्शिनी, श्रीमन मनोबला और कोविई, सूरी समेत कई स्टार्स लीड भूमिका में हैं।

'कंचना 3' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस मूवी के ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों में इसे दखने की उत्सुकता को बढ़ा दिया था। यह 'कंचना' सीरीज का तीसरा और 'मुनि सीरीज' का चौथ भाग है। इस मूवी के निर्दशक होने के साथ ही राघव लॉरेंस ने इसका निर्देशन, अभिनय और इसकी पटकथा लिखी है।

Story Loader