
करीना कपूर का आज भी बॉलीवुड में जलवा बरकरार है। वहीं अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर अब यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक में उनके साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं। पिछले साल यश ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की थी साथ ही दिसंबर में ही इसके टाइटल का खुलासा किया था। हालांकि फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतना तय है कि ये भी एक्शन सीन्स वाली फिल्म होगी। इसी बीच बताया जा रहा है कि फिल्म में करीना का भी अहम रोल निभा सकती हैं। अगर अफवाह सच है, तो यह करीना की कन्नड़ फिल्म की शुरुआत होगी।
करीना की 'टॉक्सिक' में एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक गीतू मोहनदास और यश आने वाले दिनों में करीना के स्टारकास्ट में शामिल होने की घोषणा कर सकती हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी। हालांकि करीना पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं हैं जो यश के साथ काम करेंगी। 2022 में यश को केजीएफ 2 में रवीना टंडन और संजय दत्त के साथ काम करते देखा गया था।
यश की 19वीं फिल्म
'टॉक्सिक' की बात की जाए तो यह फिल्म यश की 19वीं फिल्म है। उन्होंने पिछले महीने न केवल टाइटल जारी किया, बल्कि एक शॉर्ट वीडियो भी जारी किया, जिससे फिल्म की पहली झलक देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने आदित्य रॉय कपूर के साथ बिताए ये खास पल, आइस स्केटिंग करते हुए फोटो हुई वायरल
Published on:
04 Jan 2024 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
