
kgf style rocky bhai ganpati statue got viral on social media users dislike the creativity
अगर आपने डायरेक्टर प्रशांत नील की KGF 2 देखी है तो आपको याद होगा कि फिल्म में एक सीन था जिसमें रॉकी भाई एक पुलिस स्टेशन पर मशीन गन से गोलियों की बौछार करते हैं। इस सीन को देखकर लोग झूम उठे थे और थिएटर तालियों की गूंज से गड़गड़ा उठे थे। अब इस सीन को एक मूर्तिकार ने कॉपी किया है और बप्पा के हाथ में गन थमा दी, जिसको लेकर बवाल मच गया है।
मूर्ति को भी सिग्नेचर व्हाइट पिनस्ट्राइप्ड सूट पहनाया गया और मूर्ति के नीचे 'KGF 2' भी लिखा गया है। कुछ लोगों का कहना है कि गणपति बप्पा (मूर्ति) की मूर्ति को हिंसक रूप देना सही नहीं है। ये भगवान का अपमान है। बॉलीवुड के बाद अब साउथ वाले भी धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं।
एक यूजर लिखता है कि 'गणपति को एक तस्कर और एक अपराधी के रूप में देखना कितना ठीक है? वहीं लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि KGF 2 और पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। दोनों ही फिल्म दर्शकों खूब पसंद आई थीं।
Published on:
01 Sept 2022 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
