12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेसारीलाल यादव ने अक्षरा सिंह से कहा ‘तोहार ढोड़ी बा फूलहा कटोरी…’, वीडियो वायरल

खेसारीलाल यादव की फिल्म 'साजन चले ससुराल 2' का है। वीडियो

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 21, 2018

khesari lal yadav and Akshara Singh

khesari lal yadav and Akshara Singh

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह काफी ख्याति बटोर चुके हैं। अक्षरा एक्टिंग के अलावा सिंगिंग का भी शौक रखती हैं। इसलिए वह कभी-कभी गायकी में भी खुद को आजमा लिया करती हैं। हाल ही में उन्होंने भोले शंकर के कई भजन गाए जिससे वह काफी चर्चा में रहीं। अब ऐसे में अक्षरा और खेसारीलाल यादव का एक वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दोनों ही स्टार्स अपने डांस का जबरदस्त जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं।







खेसारी की मूवी का है गाना

ये वायरल वीडियो खेसारीलाल यादव की फिल्म 'साजन चले ससुराल 2' का है। इसी मूवी का ही वीडियो सॉन्ग 'तोहार ढोड़ी बा फूलहा कटोरी...' है जो कि यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दोनों ही स्टार्स अपने डांस का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इसे अभी तक दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गौरतलब है कि फिल्म 'साजन चले ससुराल 2' पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था।

लैला मजनू', 'हैलीकॉप्टर ईला' और 'गली गुलिया' में होगी घमासान टक्कर, तारीख हुई तय







इस फिल्म में आएंगे नजर

अगर खेसारीलाल यादव की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो वह भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ फिल्म 'संघर्ष' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में बेटी के महत्व को बताने की कोशिश की गई है और यह भी संदेश देने की कोशिश की गई है कि सिर्फ एक लड़का ही वंश नहीं बढ़ाता बल्कि लड़की भी आपका वंश बढ़ाती है। बता दें कि ये मूवी रक्षाबंधन से पहले 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी को लेकर सभी आश्चर्यचकित हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अचानक इतना बदलाव कैसे। क्रिटिक्स भी काफी सोच मे पड़ गए हैं। यह मूवी दिनेश लाल यादव के निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। साथ ही दिनेश लाल ने सभी से इस मूवी को देखनें की अपील की है।

आम्रपाली को छोड़ निरहुआ बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस पर चला रहे थे नैनों के बाण, एकट्रेस ने कहा लिमिट में रहो!