
खेसारीलाल यादव की मूवी 'मेहंदी लगाके रखना 3' में लेना पड़ा आम्रपाली दुबे को, ये है वजह
मुंबई। भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और सहर आफसा अभिनीत फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' का डांस पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर की खास बात ये है कि इसमें भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही हैं, जिनका रंग बिरंगे कॉस्ट्यूम में ठुमकों वाला पोज है। हालांकि इसमें फिल्म की लीड अभिनेत्री सहर आफसा ढोल लेकर फ्रंट में दिखी रही हैं, मगर आम्रपाली की पोस्टर में एंट्री ने फिल्म के आकर्षण को और बढ़ाया है। पोस्टर पर खेसारीलाल भी नजर आए हैं।
वहीं, फिल्म के पोस्टर को लेकर निर्माता निशांत उज्ज्वल ने बताया, 'मेहंदी लगाके रखना' रीमार्केबल फिल्म थी। ऐसे में जब हम आज इसका सीक्वल बना रहे हैं, तो हमारे सामने एक चैलेंज भी है कि हम फिल्म को और कितना बेहतर बना पाते हैं। यही वजह है कि 'मेहंदी लगाके रखना 3' को हम बड़े पैमाने पर लेकर आ रहे हैं। इसके लिए फिल्म के लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा बेहद मेहनत कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'जहां तक बात आम्रपाली दुबे की है, तो वे हमारी स्टोरी की डिमांड हैं। डांस पोस्टर में उनकी मौजूदगी फिल्म के लिए सकारात्मक है। हम फिल्म के अंदर जबरदस्ती कोई प्रयोग भी नहीं कर रहे। रजनीश मिश्रा ने ही इसका पहला पार्ट बनाया था, जिसने इतिहास रचा था। इसलिए हम सबों को उन पर पूरा भरोसा है। बस मैं इतना कहना चाहूंगा कि जब फिल्म रिलीज होगी, तो दर्शक इसे खूब प्यार दें और फिर इतिहास बने।'
View this post on InstagramA post shared by Aamrapali Dubey®️ (@amrapali.dubey.980) on
इस मूवी में खेसारीलाल यादव और सहर आफसा के अलावा एक बार फिर ऋतु सिंह नजर आएंगी। एक गाने में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का भी दमदार एपीयरेंस होगा।
Published on:
14 Feb 2020 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
