
Lakshmi Menon Tamil Bigg Boss 4
नई दिल्ली। छोटे र्दे पर चलने वाला रियलिटी शो बिग बॉस के बारे में बात करें, तो यह हर किसी की पहली पसंद बन चुका है। जिसे हर जगह लोग देखना पसंद करते है। फिर चाहे साउथ में प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस की बात ही क्यों ना हो। अब सलमान खान के साथ इस शों का प्रसारण भी जल्द होने वाला है। बिग बॉस तमिल 4 का होस्ट करने के लिए नागार्जुन अक्किनेनी पूरी तरह से तैयार हैं। कमल हासन द्वारा आयोजित इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट भी जारी हो चुकी है इस लिस्ट में लक्ष्मी मेनन का नाम भी जुड़ रहा है।
View this post on Instagram🦋 Pc: @rhisvan #lakshmimenon #blue #retrostyle #sweatshirt #portrait_shots #loveyourself
A post shared by 𝑳𝒂𝒌𝒔𝒉𝒎𝒊 𝒎𝒆𝒏𝒐𝒏 (@lakshmimenon967) on
बिग बॉस तमिल 4 का सीजन शुरू होने से फैंस भी काफी उत्साहित है लेकिन इस बार इस सीजन के शुरू होने से पहले कई बदलाव किए गए है सबसे पहले इस शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by 𝑳𝒂𝒌𝒔𝒉𝒎𝒊 𝒎𝒆𝒏𝒐𝒏 (@lakshmimenon967) on
बिग बॉस तमिल 4 के लिए चैनल भी चाहता है कि इसमें आने बाले हर सेलिब्रटी काफी बड़े स्तर के हो जिससे यह शो हिट साबित हो, और फैंस भी इस शो में बड़े से बड़े सेलिब्रटी को देखना चाहते हैं। जानकारी मिली है कि दर्शकों की मांग को देखते हुए अब लक्ष्मी मेनन को भी इस शो को हिस्सा बनने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। लक्ष्मी मेनन ने भले ही फिल्मों में ज्यादा काम ना कियो हो लेकिन इस शो में आने से उनकी सफलता के द्वारा खुल सकते हैं।
लक्ष्मी मेनन एक अभिनेत्री होने के साथ गायिका भी है इनके कुछ गाने काफी हिट हुए हैं।
Updated on:
15 Sept 2020 01:56 pm
Published on:
15 Sept 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
