
Sujith Raj Kochukunju Died
साउथ इंडस्ट्री के स्टार एक्टर-सिंगर सुजीत राज कोचुकुंजू की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक्टर अपनी कार से कहीं जा रहे थे और रास्ते में एक स्कूल के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
32 वर्षीय अभिनेता और गायक सुजीत राज कोचुकुंजू का अलुवा-परवूर रोड सेटलमेंट स्कूल के पास एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। जानकारी सामने आई है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद सुजीत को हॉस्पिटल ले जाय गया था। लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके। तत्काल ट्रीटमेंट के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: OTT Latest News
दुबई में जन्मे और पले-बढ़े, मलयालम सिनेमा में उनकी एंट्री कई सालों के संघर्ष के बाद हुई। सुजीत राज कोचुकुंजू एक भारतीय फिल्म अभिनेता और गायक थे जो मलयालम फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। सुजीत का जन्म और पालन-पोषण दुबई में हुआ। वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर और कर्नाटक के गायक हैं।
यह भी पढ़ें: कहानी दो देशों में बंटी उन तवायफों की जो कभी ‘रानियां’ थीं, जब गुमनाम गली से उठी ‘इंकलाब जिंदाबाद’ की आवाज
आपको बता दें कि फिल्मों में कदम रखने से पहले सुजीत एक एमएनसी के साथ काम कर रहे थे। सुजीत ने सुगीथ के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किनावल्ली’ से मॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। वह आगामी मलयालम फिल्म ‘रंगीला’ में लीड रोल करने वाले थे जिसमें सनी लियोन भी हैं।
Updated on:
09 Apr 2024 09:33 pm
Published on:
09 Apr 2024 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
