मनिंदर भट्टर और सरगुण मेहता के गाने ‘लारे’ ने लूटा सबका दिल, यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड
नई दिल्ली। पंजाबी फेमस सिंगर मनिंदर भट्टर (Maninder Buttar) और सरगुण मेहता (Sargun Mehta) का गाना 'लारे' (Laare) सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है। ये गाना रोमांटिक और इमोशनल है जिसमें मनिंदर और सरगुण पर फरमाया गया है। 'लारे' को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।