
सुपरस्टार नागार्जुन आज मना रहें अपना बर्थडे
साउथ फिल्मों का वो सुपरस्टार जिसकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक सुर्खियों में रही। आज उस एक्टर का बर्थडे है। हम बात कर रहे हैं तेलुगू इंडस्ट्री के सबसे अमीर सुपरस्टार नागार्जुन की। फेमस एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर के बेटे नागार्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1967 में 'सुदिगुंदालु' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद 1986 की फिल्म 'विक्रम' से उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर काम किया। उन्होंने अपनी फिल्मों से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। आइए आज एक्टर के बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़े दिलचस्प बातें जानते हैं।
नागार्जुन की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रहीं। दरअसल, एक वक्त पर नागार्जुन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू रिलेशनशिप में थे। दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। नागार्जुन ने अपनी लाइफ में दो शादियां की हैं। पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से, लेकिन दोनों के रिश्ते का अंत हो गया। इसके बाद नागार्जुन ने अमला से दूसरी शादी की थी।
यह भी पढ़ें: बेटे की सगाई के बीच ससुर नागार्जुन का पुराना वीडियो वायरल, बहू शोभिता को बताया ‘Hot & Attractive’
नागार्जुन की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर 3,100 करोड़ रुपए के मालिक हैं। इससे वह भारत के तीसरे सबसे अमीर एक्टर बन जाते हैं। पहले नंबर पर शाहरुख खान (6,000 करोड़ रुपए नेटवर्थ) और दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन (3,200 करोड़ रुपए नेटवर्थ) का नाम है। बता दें कि नागार्जुन सिर्फ एक्टिंग या फिल्मों से ही नहीं, बल्कि फिल्म प्रोड्यूस और स्टूडियो से भी खूब पैसा कमाते हैं। एक्टर का खुद का एक स्टूडियो है, साथ ही वह कई रियल एस्टेट संपत्तियों और कंपनियों के मालिक भी हैं। इतना ही नहीं, नागार्जुन कई खेल फ्रेंचाइजी के मालिक भी हैं।
Published on:
29 Aug 2024 10:20 am

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
