
निखिल सिद्धार्थ और पल्लवी शर्मा
फेमस तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) भी पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ पल्लवी शर्मा (Pallavi Sharma) ने 21 फरवरी को बेटे को जन्म दिया। सेलिब्रिटी कपल को लोग सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही निखिल सिद्धार्थ के बेटे की पहली तस्वीर भी इंटरनेट पर छाई है।
प्यार से लोग एक्टर को सिद्धार्थ बुलाते हैं। उनकी पत्नी ने हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की टीम ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है।
यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu को फिर याद आए नागा चैतन्य, बोलीं- जब तलाक हुआ था तब मेरी हालत…
इस फोटो में सिद्धार्थ अपने बेटे को किस करते दिख रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी पल्लवी की गोदभराई हुई थी। इसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। सिद्धार्थ और पल्लवी की शादी लॉकडाउन के बीच 2020 में हुई थी।
सिद्धार्थ ने 'कार्तिकेय', 'कार्तिकेय 2', 'स्पाई' और 'किरिक पार्टी' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका काम लोगों को पसंद आता है और उनके लाखों फैंस हैं। सिद्धार्थ और उनके परिवार को हमारी टीम की ओर से ढेरों शुभकामनाएं।
Published on:
21 Feb 2024 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
