31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दिन ही ऑनलाइन लीक हुई प्रभास की ‘सालार’, मेकर्स को हो सकता है करोड़ों का नुकसान

Prabhas Salaar Leaked Online: प्रभास की फिल्म 'सालार' रिलीज होते ही चंद घंटों के भीतर पायरेसी का शिकार हो गई है। इस फिल्म को कई पायरेटेड साइट्स पर एचडी प्रिंट में उपलब्ध किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
prabhas_salaar_leaked_online_on_the_first_day_makers_may_suffer_loss_of_crores_at_box_office_.jpg

रिलीज के चंद घंटों में ऑनलाइन लीक हुई प्रभास की 'सालार'

Prabhas Salaar Leaked Online: ‘आदिपुरुष’ के बाद प्रभास ने अपनी फिल्म 'सालार' से दर्शकों का ध्यान खींचा है। पिछले लंबे वक्त से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज यानी 22 दिसंबर को यह सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन इस बीच, एक बड़ा झटका मेकर्स को मिला है। दरअसल, यह फिल्म पाइरेसी की शिकार हो गई है, इसे तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम, और अन्य पायरेसी साइट्स पर पूरी फिल्म का एचडी प्रिंट अवेलेबल है। इससे फिल्म की कमाई पर बुरा असर हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सालार' मूवी विभिन्न साइट्स जैसे कि मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम, और 123 मूवीज पर उपलब्ध है, जहां से लोग फिल्म को HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक अब टिकट खरीदकर सिनेमा हॉल में जाने की बजाय घर बैठे मुफ्त में फिल्म देख रहे हैं, जिससे फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।

प्रभावित हो सकती है 'सालार' की कमाई
यह एक बार फिर से दिखाता है कि कुछ लोग फिल्मों को पायरेसी करके उन्हें ऑनलाइन लीक कर रहे हैं, जिससे फिल्म निर्माताओं को नुकसान हो रहा है। 'सालार' के साथ ही, पहले 'डंकी', 'एनिमल', और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्में भी इसी प्रकार ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: जनवरी में OTT पर ‘12th फेल’ के साथ रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

'सालार' में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगतपति बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो पहले 'KGF' जैसी लोकप्रिय फ्रैंचाइजी को लेकर चर्चा में रहे हैं। 'सालार' और शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का सीधा मुकाबला हो रहा है, जो बीते दिन यानी 21 दिसंबर रिलीज हुई है।

Story Loader