2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prabhas तीसरी बार भगवान के रोल में आएंगे नजर, श्रीराम के बाद ‘कन्नप्पा’ में निभाएंगे भोलेनाथ का किरदार

Prabhas Upcoming Film: प्रभास को लेकर ऐसी खबर आई है कि वो एक बार फिर भगवान का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में वो महादेव के रोल में नजर आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
prabhas_upcoming_film_kannappa_after_shri_ram_he_will_play_role_of_lord_mahadev_.jpg

Adipurush पिटते ही प्रभास ने लिया बड़ा रिस्क!

Prabhas Upcoming Film: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। ये फिल्म बजट भी पूरा नहीं कर पाई। जिससे प्रभास के फिल्मी करियर पर भी असर पड़ा। इसके कुछ दिनों बाद ही प्रभास की Project-K को लॉन्च किया गया। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि 'कन्नप्पा' में शिव के रोल में नजर आएंगे।

अहम रोल में नजर आएंगे प्रभास
इस बात का खुलासा एक ट्वीट से हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक मनोबाला वी और रमेश बाला ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। प्रभास की विष्णु मांचू के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रिबेल स्टार प्रभास, विष्णु मांचू के ड्रीम प्रोजेक्ट कन्नप्पा- ए ट्रू एपिक इंडियन टेल में अहम रोल में नजर आएंगे।”

इस पोस्ट को रीपोस्ट करके विष्णु मांचू ने लिखा, “हर हर महादेव… कन्नप्पा।” इस ट्वीट को लेकर लोग प्रभास के रोल को लेकर बता रहे हैं कि ये तीसरी बार होगा जब प्रभास फिल्म में भगवान के रोल में नजर आएंगे। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन होगी।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते लेना चाहते हैं क्राइम के साथ रोमांस का मजा, देख डालिए ये फिल्में और वेब सीरीज


फिलहाल प्रभाष अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार'के प्रोडक्शन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म इसी 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब ये फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी।