23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं बनेगा KGF का तीसरा पार्ट? फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील के इस बयान से आपको लग सकता है झटका

एक्टर यश की फिल्म 'KGF 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब ताबड़तोड़ कमाई की। इस फिल्म ने खूब पैसा कमाया। इसके साथ ही ये फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में भी कामयाब हुई। फिल्म की शानदार सफलता के बाद से इसके पार्ट 3 की लेकर भी चर्चाएं काफी तेज हो गईं, लेकिन अब खबर कुछ और ही आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 24, 2022

prashanth neel spill the beans on kgf 3 says will take a big break now

prashanth neel spill the beans on kgf 3 says will take a big break now

कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने कंफर्म किया था कि 'KGF-3' पर काम चल रहा है। इस पार्ट में एक बार फिर यश 'रॉकी' के किरदार में नजर आएंगे, लेकिन अब खबर कुछ और ही आ रही है। हाल ही में फिल्म के प्रड्यूसर विजय किर्गंदुर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि KGF 3 की शूटिंग इस साल अक्टूबर-नवंबर में शुरू होगी और इसे 2024 में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब डायरेक्टर प्रशांत नील का कुछ और ही कहना है। प्रशांत नील ने कहा कि तीसरा पार्ट बनेगा, पर इससे पहले एक लंबा ब्रेक लिया जाएगा।

एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान प्रशांत नील ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर कहा कि इसे बनाए जाने की पूरी संभावना है और पहले व दूसरे पार्ट की सक्सेस के बाद तीसरा पार्ट लाना जरूरी भी हो गया है।

प्रशांत नील ने आगे कहा, 'चैप्टर 3 जरूर बनेगा। इसलिए भी क्योंकि इसकी डिमांड है। लोगों ने केजीएफ की दुनिया को प्यार दिया है तो हम इस फ्रैंचाइज को भी जारी रखेंगे। पता नहीं कब पर हमें इसे आगे बढ़ाएंगे। 'केजीएफ-3' की कहानी को लेकर उनके पास आइडिया है और ये आइडिया बहुत पहले से है। प्रशांत नील ने कहा कि वह अभी फिलहाल एक लंबा ब्रेक लेना चाहते हैं और बाद में इसे जरूर बनाएंगे।

वहीं फिल्म के प्रड्यूसर विजय किर्गंदुर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेकर्स की प्लानिंग KGF को मार्वल यूनिवर्स के रूप में आगे बढ़ाने की है, जिसमें अन्य बड़े फिल्म ऐक्टर्स को भी जोड़ा जाएगा, जो एक्शन करने में माहिर हैं, लेकिन फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रड्यूसर कार्तिक गोडा ने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि KGF-3 अभी शुरू करने का कोई प्लान नहीं है। मतलब ये साफ है कि अब तीसरे पार्ट को देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

आपको याद हो तो फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी, जिसके बाद से ही सभी को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार था। KGF-2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। सिर्फ हिंदी बेल्ट ने 430 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 1250 करोड़ रुपए की कमाई की थी।