16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुड़वा बच्चियों को जन्म देने के बाद पहली बार पंजाबी एक्ट्रेस Neeru Bajwa ने शेयर की तस्वीरें, वायरल हुआ वीडियो

39 साल की उम्र में नीरू बाजवा ( Neeru Bajwa ) ने दिया दो जु़ड़वा बच्चियों को जन्म इंस्टाग्राम पर शेयर की अस्पताल में बनाई गई कुछ वीडियोज

2 min read
Google source verification
Neeru Bajwa Shared Her Twins Babies Photos

Neeru Bajwa Shared Her Twins Babies Photos

नई दिल्ली। पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नीरू बाजवा ( Neeru Bajwa ) 39 साल की उम्र में दूसरी मां बनी हैं। उन्होंने 7 फरवरी को दो नन्हीं परियों को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी खुद नीरू की बहन सबरीना बाजवा ( Sister Sabrina Bajwa ) ने दी थी। यही नहीं, बच्चियों के जन्म के बाद उनके नाम भी सामने आए थे। एक्ट्रेस ने अपनी बेटियों का नाम आलिया ( Alia ) और अकीरा ( Akira ) रखा है। बता दें नीरू बाजवा अब तीन प्यारी बेटियों की मां बन चुकी हैं। इस बीच वह अपने फिर से मॉम बनने के पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है। जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई।

दरअसल, यह वीडियो उनकी प्रेग्नेंसी ( Neeru Bajwa Video ) के दौरान का है। लेबर पेन का दर्द उनके चेहरे पर सफाई दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह अस्पताल के बेड पर हैं। जहां पर उनकी बहन उनके बालों को सूखाती हुईं नज़र आ रही हैं। वीडियो में उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी बहन को उनका ध्यान रखने के लिए धन्यवाद भी कहा। वहीं उन्होंने दूसरी वीडियो भी पोस्ट की हैं। जिसमें वह अपनी बेटियों के जन्म के बाद उन्हें सीने से लगाए दिखाई दीं। इस वीडियो में उनकी बड़ी बेटी की भी झलक दिखाई दी। जो हॉस्पिटल अपनी नन्हीं बहनों से मिलने आई हुई हैं। इस बीडियो के कैप्शन में नीरू ने बहद ही खूबसूरत बात लिखी है। उन्होंने कहा कि 'मां बनने का किरदार मेरा सबसे मनपसंदीदा किरदार है। मेरी मजबूत, प्यारी और शरारती बेटियां अनाया ( Anaya ), अकिरा, और आलिया।' यह पोस्ट उन्होंने मदर्स डे पर पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने अपनी बच्चियों को खूब प्यार दिया।

बता दें नीरू बाजवा का नाम पंजाब सुपरस्टार की लिस्ट में आता है। उनका जन्म कनाडा में हुआ है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। फिल्म 'सोलह बरस की' ( Solah Baras Ki ) से उन्होंने डेब्यू किया था। उन्होंने सिंगर और बेहतरीन अभिनेता दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) संग भी कई सुपरहिट फिल्में की हैं। जिसमें जट्ट एंड जूलिएट ( Jatt & Juliet ) और मनन्त नूर ( Mannat Noor ) जैसी फिल्में शामिल है। उन्होंने कही सफल टीवी शोज में भी काम किया है।