
रजनीकांत की लेटेस्ट रिलीज जेलर कर रही रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Jailer Box Office Collection Day 7: सनी देओल की गदर 2 जहां बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है तो वहीं रजनीकांत की 'जेलर' भी शानदार परफॉर्मेंस से नए रिकॉर्ड बना रही है। फैंस अपने थलाइवा की फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं, इसी के साथ ये फिल्म जमकर नोट छाप रही है। फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर 33 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी।
7वें दिन भी इंडिया में धूम मचा दी फिल्म 'जेलर'
दो साल बाद रजनीकांत ने 'जेलर' से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है। 'थलाइवा' की फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 6वें दिन की क्लेक्शन के साथ 'जेलर' 400 करोड़ के बजट की लिस्ट में शामिल हो गई है। ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट बन चुकी है।
'जेलर' में फैमिली इमोशंस और एक आइटम सॉन्ग के साथ जुड़े पंच डायलॉग्स के साथ बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग है जो दर्शकों के दिलों को छूती है। वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, 7 वें का कलेक्शन करीब 15 करोड़ है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने इंडिया में 225.65 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 400 करोड़ के आंकड़ा को पार कर गई। फिल्म को 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भी भरपूर फायदा हुआ।
जेलर के स्टार कास्ट
रजनीकांत की फिल्म जेलर 225 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं फीस की बात करें तो खबरें हैं कि केवल थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार ने 110 करोड़ की फीस ली है। इस फिल्म में राम्या कृष्णन जेलर रजनीकांत की पत्नी बनी हैं।
‘जेलर’ में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन और योगी बाबू अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का गाना कालावा सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें तमन्ना भाटिया अपने दमदार डांस मूव्स से दर्शकों को इम्प्रेस कर रही हैं।
Updated on:
17 Aug 2023 08:51 am
Published on:
17 Aug 2023 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
