14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीबी की मौत से गम में डूबे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को मंगलवार सुबह उस बड़ा झटका जब उन्हें पता चला कि उनके पर्सनल मेकअप मैन अब इस दुनिया में नहीं रहे...

less than 1 minute read
Google source verification
rajinikanth

rajinikanth

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को मंगलवार सुबह उस बड़ा झटका जब उन्हें पता चला कि उनके पर्सनल मेकअप मैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह 75 साल के थे और तमिल सिनेमा के काफी पुराने टेक्निशन थे।

मुथप्पा, एम जी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, कमल हासन और कन्नड़ हीरो राजकुमार के भी मेकअप मैन रहे हैं। बाद में वह रनजीकांत के पर्सनल मेकअप मैन हो गए थे। यही नहीं, रजनीकांत से प्रभावित होकर उन्होंने कॉमेडी रोल भी किया था।

मुथप्पा कहते थे कि उनके लिए रजनीकांत एक्टर नहीं, करीबी दोस्त हैं। यही नहीं, वह कहते थे कि रजनीकांत उनके बेटे की तरह हैं। बता दें कि मुथप्पा का शरीर चैन्नई स्थित उनके आवास पर रखा गया है। रिेपोर्ट्स के मुताबिक, रजीनकांत उन्हें श्रद्धाजंलि देने पहुंचेगे।

बात करें रजनीकांत के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म '2.0' रिलीज हुई जो बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।