
rajinikanth
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को मंगलवार सुबह उस बड़ा झटका जब उन्हें पता चला कि उनके पर्सनल मेकअप मैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह 75 साल के थे और तमिल सिनेमा के काफी पुराने टेक्निशन थे।
मुथप्पा, एम जी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, कमल हासन और कन्नड़ हीरो राजकुमार के भी मेकअप मैन रहे हैं। बाद में वह रनजीकांत के पर्सनल मेकअप मैन हो गए थे। यही नहीं, रजनीकांत से प्रभावित होकर उन्होंने कॉमेडी रोल भी किया था।
मुथप्पा कहते थे कि उनके लिए रजनीकांत एक्टर नहीं, करीबी दोस्त हैं। यही नहीं, वह कहते थे कि रजनीकांत उनके बेटे की तरह हैं। बता दें कि मुथप्पा का शरीर चैन्नई स्थित उनके आवास पर रखा गया है। रिेपोर्ट्स के मुताबिक, रजीनकांत उन्हें श्रद्धाजंलि देने पहुंचेगे।
बात करें रजनीकांत के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म '2.0' रिलीज हुई जो बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
Published on:
18 Dec 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
