
Ram Charan is afraid of whom Father Chiranjeevi or Wife Upasana
हाल ही में उनसे पूछा गया कि वह अपने पिता से ज्यादा डरते हैं या वाइफ उपासना कामिनेनी से? इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया। राम चरण का जवाब सुनकर उनके पिता चिरंजीवी भी खुश हो गए। चिरंजीवी राम चरण की फिल्म में पहले कैमियो कर चुके हैं। यह पहला मौका है जब दोनों साथ में लंबा स्क्रीन टाइम शेयर करेंगे।
राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म आचार्या रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में राम चरण से पूछा गया कि वह अपने पिता चिरंजीवी से ज्यादा डरते हैं या पत्नी उपासना से? जिसका बेहद खास तरीके से जवाब दिया हैं राम चरण ने। राम चरण ने इस पर जवाब दिया कि उन्हें नहीं लगता कि वह वाइफ उपासना से डरते हैं। हालांकि मां सुरेखा से डरते हैं क्योंकि पूरे घर की बॉस हैं।
आगे राम चरण कहते हैं कि- मेरे पिता की यहां तक कि मेरे अंकल (पवन कल्याण) की भी बॉस हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता को देखकर सीखे हैं कि अपनी को कैसे ट्रीट करना है और किन बातों से सावधान रहना है। वह अपनी पत्नी के साथ वैसे ही रहते हैं जैसे उनके पिता उनकी मां के साथ रहते हैं।
राम चरण की बात सुनकर उनके पिता मजाक में बोले, अगर मुझसे सीखे हो तो खुश रहोगे।बता दे कि आचार्या 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। उनकी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
Updated on:
26 Apr 2022 03:34 pm
Published on:
26 Apr 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
