5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता चिरंजीवी या वाइफ उपासना, किससे डरते हैं राम चरण? जाने क्या कहा

RRR के बाद ऐक्टर राम चरण के हिंदी फैन्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब फैंस उनके जीवन से जुड़े हर एक चीज को जानना चाहते हैं। हाल ही में उनसे पूछा गया कि वह अपने पिता से ज्यादा डरते हैं या वाइफ उपासना कामिनेनी से? तो चलिए जानते हैं राम चरण ने क्या कहा…

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 26, 2022

Ram Charan is afraid of whom Father Chiranjeevi or Wife Upasana

Ram Charan is afraid of whom Father Chiranjeevi or Wife Upasana

हाल ही में उनसे पूछा गया कि वह अपने पिता से ज्यादा डरते हैं या वाइफ उपासना कामिनेनी से? इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया। राम चरण का जवाब सुनकर उनके पिता चिरंजीवी भी खुश हो गए। चिरंजीवी राम चरण की फिल्म में पहले कैमियो कर चुके हैं। यह पहला मौका है जब दोनों साथ में लंबा स्क्रीन टाइम शेयर करेंगे।

राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म आचार्या रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में राम चरण से पूछा गया कि वह अपने पिता चिरंजीवी से ज्यादा डरते हैं या पत्नी उपासना से? जिसका बेहद खास तरीके से जवाब दिया हैं राम चरण ने। राम चरण ने इस पर जवाब दिया कि उन्हें नहीं लगता कि वह वाइफ उपासना से डरते हैं। हालांकि मां सुरेखा से डरते हैं क्योंकि पूरे घर की बॉस हैं।

आगे राम चरण कहते हैं कि- मेरे पिता की यहां तक कि मेरे अंकल (पवन कल्याण) की भी बॉस हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता को देखकर सीखे हैं कि अपनी को कैसे ट्रीट करना है और किन बातों से सावधान रहना है। वह अपनी पत्नी के साथ वैसे ही रहते हैं जैसे उनके पिता उनकी मां के साथ रहते हैं।

राम चरण की बात सुनकर उनके पिता मजाक में बोले, अगर मुझसे सीखे हो तो खुश रहोगे।बता दे कि आचार्या 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। उनकी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें- 28 साल छोटी इस हीरोइन संग लड़ाएंगे इश्क अक्षय कुमार, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी