
सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी फिल्म पुष्पा को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला हुआ है। अब फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद फिल्म के स्टार्स भी काफी पॉपुलेरिटी हासिल कर रहे हैं। इस लिस्ट में सिर्फ फिल्म के एक्टर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी शामिल हैं। पुष्पा की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना को हर कोई पहचानने लगा है और उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर आए हैं। जी हां फिल्म में मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं।
आए दिन उन्हें मुम्बई में स्पॉट किया जाता है उसकी वजह है उनकी पॉपुलेरिटी। हर तरफ लोग उनकी ही बात कर रहे हैं यहीं वजह है कि वे इन दिनों इंटरव्यूज और शोज में नजर आ रही हैं। हालांकि अपने रीसेंट इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना किसी और कारणों से चर्चा में हैं और उसकी वजह है उनका उप्स मूमेंट।
जी हां नेशनल क्रश को एक इंटरव्यू में ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें वो लाइव इवेंट में ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। बता दें कि लाइव इवेंट में वह पीले रंग की ड्रेस में नजर आती हैं और बातचीत के दौरान वह अपने पैरों की पोजीशन बदलती हैं तभी वह बार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो जाती हैं।
दरअसल एक्ट्रेस की ड्रेस इतनी छोटी थी कि पैरों की पोजीशन बदलते ही कैमरे के सामने उनके इनरवियर नजर आ गए और जब ये तस्वीरें वायरल हुईं तो रश्मिका को शर्मिंदा होना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2018 में फिल्म 'चलो' से उन्होंने अपना तेलुगु डेब्यू किया था।
24 साल की रश्मिका ने रोमकॉम फिल्म 'गीता गोविंदम' में अभिनय किया, जो तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक लाभ कमाने वालों में से एक बन गई। वर्क फ्रंट रश्मिका मंदाना जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
Published on:
29 Jan 2022 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
