12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

S S Rajamouli की ज्योतिषी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, पंडित के चक्कर में अब राजामौली नहीं बनाएंगे फिल्म…

S S Rajamouli Next Film: बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्में देने वाले निर्माता-निर्देशक राजामौली को लेकर ज्योतिषी ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, जानिए क्या है मामला।

2 min read
Google source verification
S S Rajamouli astrologer made a big prediction for filmy career

एस.एस. राजामौली

S S Rajamouli Next Film: एस.एस. राजामौली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक ज्योतिषी ने राजमौली के बारे में महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की है। साथ ही उन्हें सावधान रहने को भी कहा है। एस.एस. राजामौली इस समय भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित डायरेक्टर हैं। ऑस्कर अवार्ड के बाद उनका क्रेज तेजी से बढ़ा है।

आरआरआर का ऑस्कर जीतना किसी भी भारतीय फिल्ममेकर की अकल्पनीय उपलब्धि है। मार्केट में उनकी डिमांड जबर्दस्त है और हर तरफ इस बात का इंतजार है कि वह अपनी अगली फिल्म कब शुरू करने वाले हैं। फिल्म की कहानी क्या होगी। कौन उनकी फिल्म में हीरो होगा। लोग जानने के लिए बेताब रहे हैं, लेकिन अब बाहुबली के डायरेक्टर को लेकर जो भविष्यवाणी सामने आई है, वो हैरान करने वाली है।

पंडित के सलाह-मशविरे से ही करते हैं काम
जी न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, राजामौली के चचेरे भाई एमएम कीरावनी बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं। वह ज्योतिष में कट्टर विश्वास रखते हैं। इतना ही नहीं कीरावनी कर्नाटक के एक प्रसिद्ध ज्योतिषी के लगातार संपर्क में भी रहते हैं और उनके सलाह-मशविरे से ही काम करते हैं।

जानिए पंडित ने क्या कहा
खबरों के अनुसार, कथित तौर पर इस ज्योतिषी ने राजामौली से कहा है, “फिलहाल उनका समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है।” ज्योतिषी ने राजामौली की अगले साल अगस्त तक अपना नया प्रोजेक्ट न शुरू करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि ऐसे में अब महेश बाबू को लेकर शुरू होने वाला प्रोजेक्ट फिलहाल रोक दिया गया है। राजामौली ने इस ज्योतिषी की सलाह से काम करने का फैसला किया है।


यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से इस वजह से हुआ ब्रेकअप, 20 साल बाद छलका विवेक का दर्द, बोले-करियर बबार्द हो गया क्योंकि...

अब माना जा रहा है कि महेश बाबू भी अपनी अपकमिंग फिल्म का काम खत्म होने के बाद कोई काम नहीं कर पाएंगे। उनकी नई फिल्म दिसंबर-जनवरी में आ रही है। इसके बाद उन्हें राजामौली की फिल्म का इंतजार करना पड़ेगा। इन चर्चाओं की सच्चाई क्या है, कोई नहीं जानता। मगर इतना तय है कि पूरी इंडस्ट्री राजामौली के अगले प्रोजेक्ट की घोषणा का इंतजार कर रही है।