
तमिल और मलयालम एक्ट्रेस अरुंधति नायर
तमिल और मलयालम एक्ट्रेस अरुंधति नायर 14 मार्च को भयंकर दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। एक्ट्रेस बहन ने अराथी नायर ने इस खबर को 18 मार्च को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। एक्ट्रेस की बहन ने बताया कि अरुंधति गंभीर रूप से घायल हैं और 'अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही हैं।' वह फिलहाल तिरुवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। उनके फैन्स एक्ट्रेस के जल्दी ही स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक अरुंधति नायर का जब एक्सीडेंट हुआ, तब वह अपने भाई के साथ ट्रेवल कर रही थीं। वह एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देने के बाद घर वापस लौट रहे थीं।
अरुंधति नायर के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2014 में 'पोंगी एझु मनोहरा' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था। वह विजय एंटनी की 'सैथन' से मशहूर हुईं।
यह भी पढ़ें
मनोरंजन की खबरें-
2018 में उन्होंने 'ओट्टाकोरू कामुकन' से मलयालम सिनेमा में कदम रखा।आखिरी बार 2023 में तमिल फिल्म 'आयिरम पोरकासुकल' में देखा गया था।
Published on:
18 Mar 2024 11:07 pm

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
